Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
राज ठाकरे की फिर चेतावनी, 4 मई तक लाउड स्पीकर उतारना ही पड़ेगा
सीधी बात नहीं समझ रहे हैं, तो फिर एक बार हो जाए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Raj Thackeray’s warning again
Will have to take off the loudspeaker by May 4) ने औरंगाबाद की सभा में एक बार फिर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 4 तक मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर नहीं उतारे गए तो उसके बाद वे किसी की नहीं सुनने वाले हैं.
राज ठाकरे ने कहा कि आज 1तारीख है, कल 2 तारीख, परसों ईद है, हमें किसी के त्योहार में व्यवधान नहीं डालना है लेकिन 4 मई तक मस्जिदों से स्पीकर नहीं उतरे तो मैं महाराष्ट्र के सभी हिन्दू भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे जिस भी मस्जिद पर लाउड स्पीकर देखें, वहां डबल आवाज में हनुमान चालीसा बजना ही चाहिए. ठाकरे ने चेतावनी दी कि यदि विनती करने के बाद भी लाउड स्पीकर नहीं उतरे जाते हैं तो कानून हाथ में लेना ही पड़ेगा.
सभा के दौरान मस्जिद से बजा स्पीकर
राज ठाकरे की सभा के दौरान ही पास की मस्जिद से लाउडस्पीकर की आवाज आने पर उखड़े ठाकरे ने कहा कि मैं यहां के पुलिस प्रशासन से कहता हूं कि इसे अभी तुरंत बंद कराएं. ठाकरे ने कहा कि यदि वे अब भी नहीं सुन रहे हैं तो एक बार हो जाए. ठाकरे ने हिंदुओं का आवाहन किया कि अभी नहीं तो कभी नहीं.
सभा में अभूतपूर्व भीड़ को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि सीधे सीधे नहीं समझ में आता है तो इसके बाद महाराष्ट्र में क्या होगा मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वे नहीं सुनेंगे तो मनसे में क्या ताकत है दिखा देंगे. ठाकरे ने कहा कि उनके धर्म में लाउड स्पीकर का कोई जिक्र नहीं है. फिर क्यों लोगों को परेशान कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में लाउड स्पीकर पर कार्रवाई हो सकती है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं. ठाकरे ने कहा कि मैं देश भर के हिंदू भाइयों से आग्रह करता हूं कि जहां भी मस्जिद पर लाउड स्पीकर लगे हैं वहां डबल आवाज में हनुमान चालीसा पढ़ें. यह विषय हमेशा के लिए खत्म होना चाहिए. ठाकरे ने कहा कि मंदिर हो मस्जिद सभी जगह से भोंपू उतरना चाहिए लेकिन पहले मस्जिद से उतरने के बाद मंदिर से उतरेगा.