Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

नवनीत राणा से मिले किरीट सोमैया,कहा मविआ को बताया माफिया सरकार

गरदन के दर्द से कराहती रही नहीं सुने अधिकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मातोश्री पर हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa)  पढ़ने की जिद में 13 दिन जेल में रहने के बाद आखिरकार सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा (Navaneet rana, Ravi rana met in hospital) को 50- 50 हजार रुपए के मुचलके पर जेल से रिहा कर दिया गया. भायखला महिला कारागार से रिहा होने के बाद नवनीत राणा को सीधे लीलावती अस्पताल ले जाया गया. राणा से मिलने अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाविकास आघाड़ी सरकार (Mafiya sarkar) को माफिया सरकार बताया.

नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि उन्हें स्पांडलाइटिस के कारण गरदन में बहुत दर्द हो रहा था. मैं दर्द से कराहती रही लेकिन अधिकारियों ने हमारी एक भी बात नहीं सुनी. फिलहाल नवनीत राणा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए राणा दंपति को सत्र न्यायालय ने 50-50 रुपए के मुचलके पर बुधवार को जमानत दी थी. लेकिन देर होने के कारण दोनों को गुरुवार को रिहा किया गया. रवि राणा को तलोजा जेल में रखा गया था. जेल से छूटने के बाद राणा सीधे पत्नी के पास अस्पताल पहुंचे. नवनीत राणा उन्हें देखकर भावुक हो गईं और रोने लगी. अस्पताल का कहना है कि नवनीत राणा को अस्पताल में रखा जाएगा या घर पर रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा.

राणा दंपति से मिलने गए किरीट सोमैया ने कहा कि यह परिवार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहता था उन देशद्रोह का आरोप लगा कर जेल भेज दिया गया. सोमैया ने कहा कि यह माफिया सरकार है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह महाराष्ट्र को इस माफिया सरकार से बचाए.

Related Articles

Back to top button