Breaking News

हिमाचल में बारिश का कहर, 24 घंटे में 50 लाेगों की मौत

कम ऊंचाई से बादल फटने की घटनाओं से मौसम विज्ञानी चिंतित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क 
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं से पिछले 24 घंटों में 50 लोगों की मौत हो गई. बारिश से हजारों घर तबाह हो गए. बारिश से आई आपदा के कारण हजारों वाहन मलबे के नीचे दबे हुए हैं। 752 सड़केंं बंद कर दी गई हैं. प्रशासन मलबे को हटाने में जुटा है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त को भी हाई अलर्ट घोषित किया है. (Rain havoc in Himachal, 50 people died in 24 hours)
हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और तबाही से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इन हालातों के बीच बादलों के फटने का जो नया ट्रेंड सामने आया है, उससे वैज्ञानिक न सिर्फ चिंतित हैं, बल्कि भारी तबाही की भी आशंका जता रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून के वक्त तकरीबन पांच से छह हजार फीट की ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बादलों के फटने की घटनाएं होती थी.
इतनी ऊंचाई वाले पहाड़ों पर शिमला और नैनीताल जैसे शहर शामिल हैं. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बादल फटने में यह ऊंचाई पांच और छह हजार फीट की ऊंचाई से खिसक कर ढाई से तीन हजार फीट पर आ गई है, जो फिलहाल चिंता का कारण बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार इससे बादल फटने वाले क्षेत्र में अधिक तबाही देखने को मिल सकती है. ज्यादा लोगों की जान जाने का ड़र भी बना रहेगा.

Related Articles

Back to top button