वोट जिहाद का मुकाबला करने ज्यादा संख्या में वोट देने उतरे हिंदू समाज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कांग्रेस पर वोट जिहाद चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब वोट जिहाद चला कर 96% तक वोटिंग कराई जा रही है. जबकि हमारा समाज 50- 55 % वोट कर संतुष्ट हो जाता है. यदि वोट जिहाद का मुकाबला करना है तो हिंदू समाज को भी दोगुनी ताकत से उतर कर 80-90% मतदान करना होगा. (Hindu Community came out in large numbers to vote to counter vote jihad: Fadnavis)
मुंबई के सायन कोलीवाड़ा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन तमिल सेल्वन द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि पांच वर्ष की हमारी सरकार ने बहुत तेजी के साथ राज्य के विकास के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले 11 साल में केवल 11 किमी मेट्रो लाइन बनाई गई थी. हमारी सरकार ने 5 साल में 350 किमी मेट्रो का काम को मंजूरी दी. न केवल मंजूरी दी बल्कि 100 किमी मेट्रो लाइन का काम भी पूरा हो गया है. हर साल 10 किमी मेट्रो लाइन तैयार हो रही है.
लोकल रेलवे के प्लेटफार्म को दुरुस्त किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर एस्कलेटर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मराठी के नाम पर वर्षों तक वोट लेते रहे हम मराठियों के लिए मुंबई में आवास उपलब्ध कराने में जुटे हैं. वर्षों से अपने घर की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को कोलीवाड़ा ट्रांजिट कैंप में घर बना कर देंगे. एमएमआरडीए से जमीन प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सायन कोलीवाड़ा में सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं. यह मिनी भारत है.
फडणवीस ने कहा कि भाजपा किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है. हम सबके लिए काम करते हैं लेकिन कांग्रेस वोट जिहाद चला रही है. विकास कार्यों से राज्य की प्रगति की जा रही है. राज्य नये सिरे से विकास करने के लिए महाराष्ट्र में फिर से महायुति की सरकार बनेगी. उन्होंने कैप्टन तमिल सेल्वन को जिताने की अपील की. फडणवीस ने कहा तमिल सेल्वन जब तक काम नहीं करा लेते चैन से नहीं बैठते.
सायन कोलीवाड़ा से प्रसाद लाड, राजेश शिरवडकर ने भी टिकट मांग था, हमने प्रसाद लाड को कहा कि आपको एक विधानसभा में अटककर नहीं बैठना है. आपको मुंबई भर में काम करना है, उन्होंने समर्थन दिया. शिरवडकर ने भी समर्थन दिया. सबसे खुशी की बात है कि रवि राजा ( Ravi Raja) भी हमारे साथ आ गए हैं. हमने रवि भाई से आग्रह किया कि कांग्रेस में कुछ रखा नहीं है. कांग्रेस खोखली पार्टी हो गई है. वहां सिर्फ माल चलता है. उसके अलावा कुछ नहीं चलता, हमारे साथ आओगे तो राजनीति भी चलेगी, सम्मान भी मिलेगा. उन्होंने हमारी बात का मान रखा और भाजपा में शामिल हुए.