Breaking Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई

गेटवे ऑफ इंडिया पर साउंड एंड लाइटिंग शो के काम में तेजी लाने के निर्देश

बीएमसी, आईओसीएल के जिम्मे है सजावट का काम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पर्यटन विभाग , इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और मुंबई महानगरपालिका की तरफ से गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) पर ‘ साउंड एंड लाइट शो ‘ (Sound and lighting Show )का काम किया जा रहा है. पर्यटन मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने इस कार्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है.

पर्यटन विभाग ने हाल ही में आईओसीईएल और बीएमसी के साथ गेटवे ऑफ इंडिया  पर ध्वनि और प्रकाश शो के लिए एक समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया है. इस समझौते के अनुसार काम की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में पर्यटन मंत्री लोढ़ा बोल रहे थे. इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सचिव सौरभ विजय , पर्यटन निदेशक बी. एन. पाटिल , संयुक्त निदेशक पर्यटन डाॅ. धनंजय सावलकर , संयुक्त सचिव उज्ज्वला दांडेकर , इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक यू. पी. सिंह , ब्रांडिंग कार्यकारी निदेशक संदीप शर्मा , महाप्रबंधक अनिल मिश्रा , उप महाप्रबंधक विजय गवारे , मनपा हेरिटेज विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय सावंत , सांस्कृतिक मामलों के निदेशालय के निदेशक विभीषण चावरे , उप सचिव विलास थोराट उपस्थित थे.

लोढ़ा ने कहा , एमओयू से स्थानीय संस्कृति के साथ-साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बनेगा. उन्होंने कहा कि मुंबई महानगरपालिका के तहत किए जाने वाले काम अक्टूबर से पहले पूरे कर लिए जाएं. एमओयू के तहत कार्यों को निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाना चाहिए.इसके लिए उन्होंने पर्यटन विभाग को सभी संबंधित परमिट लेने और काम करने के निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button