Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई के फेरीवालों को लोन की राह आसान बना रही बीएमसी

आवेदन प्रक्रिया भी बनाई जा रही सरल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के हजारों फेरीवाले पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हो सकें,(BMC is making loan easier for Mumbai hawkers) इसके लिए मुंबई महानगरपालिका लोन और आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने में लगी है. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि अब तक लोन लेने के लिए इच्छुक फेरीवालों की तरफ से किए गए आवेदनों में से 24,942 फेरीवालों के आवेदन को लोन के लिए मंजूर किया जा चुका है.

बीएमसी उपायुक्त संजोग कबरे ने बताया कि केंद्र सरकार की यह योजना फेरी, रेहड़ी वालों को अपने पैरों पर खड़ा होने में वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि  सभी फेरीवाले पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठा सकें इसके बीएमसी सभी प्रयास कर रही है. नियमों को सरल बनाने से लेकर आवेदन प्रक्रिया को भी आसान किया जा रहा है.  कबरे ने कहा कि लाइसेंस होल्डर फेरीवालों को सीधे बैंक में आवेदन करने के बाद लोन मिल जाता है. लेकिन जिनके पास लाइसेंस नहीं है उन्हें लोन मिलने में परेशानी होती है. बीएमसी अब बिना लाइसेंस वाले फेरीवालों को लोन दिलाने के लिए लेटर ऑफ रिकमेंडेशन (LOR) देकर लोन लेने में मदत कर रही है.

 25 हजार आवेदनों को मिली मंजूरी 

बीएमसी उपायुक्त संजोग कबरे ने बताया कि अब तक लोन के प्राप्त हुए लगभग 25 हजार फेरीवालों के आवेदनों को मंजूरी दी गई है. इसमें 17 हजार ऐसे फेरीवाले हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है. बैंक ऐसे फेरीवालों के आवेदन पर विचार नहीं करती है. बीएमसी एलओआर देकर  उन्हें लोन मिलने में मदत की है. बिना लाइसेंस वाले 12 हजार फेरीवाले भी लोन के लिए पात्र हो गए हैं.

पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार ब्याज मुक्त ऋण

संजोग कबरे ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत फेरीवालों को 10 हजार रुपए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्हें एक वर्ष में इस कर्ज का भुगतान करना होगा. इसके लिए दस किश्तों में वे लोन चुका सकते हैं. कर्ज अदा करने वाले फेरीवाले अगली बार 20 हजार रुपए लोन के लिए पात्र होंगे. उन्होंने कहा कि हम मुंबई में करीब एक लाख फेरीवालों को लोन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ जागरुक भी कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button