Breaking Newsधर्ममुंबई

मटकी फोड़ने वाले विभिन्न मंडलों के 106 गोविंदा हुए घायल, गंभीर रूप से घायल 15 गोविंदा अस्पताल में हुए भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में ऊंचाई पर टांगी गई मटकी फोड़ने के चक्कर में रात 11 बजे तक 106 गोविंदा  (Govinda Update) घायल हुए हैं जिनका अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. मुंबई मनपा के अनुसार 74 गोविंदाओं को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं गंभीर रूप से घायल 15 गोविंदाओं को मुंबई के 19 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 17 घायलों का कैजुएलिटी में उपचार किया जा रहा है.

बीएमसी के अनुसार घायल होने के बाद जो गोविंदा अस्पताल  पहुंचे हैं उनके इलाज के डॉक्टरों और नर्सों की विशेष टीम तैयार की गई है. अधिकारी ने बताया कि 11 गोविंदाओं के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. 18 को सिर में चोट लगी है. जबकि 7 के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. अन्य गोविंदाओं को मामूली चोट लगी थी जिन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया.

 

पिछले वर्ष विलेपार्ले में मटकी फोड़ने गए 24 साल के गोविंदा संदेश दलवी की मौत हो गई थी. इस बार अब तक किसी भी गोविंदा को लेकर अप्रिय समाचार नहीं है.  कई गोविंदा टोली 9 मानव पिरामिड बनाने में सफल रहे. हालांकि 10 मानव पिरामिड बनाने का प्रयास किया गया लेकिन किसी भी टोली को सफलता नहीं मिली. पिछले साल के हादसे को देखते हुए गोविंदा मंडलों ने इस वर्ष सुरक्षा की अतिरिक्त सावधानी बरती.

 

Related Articles

Back to top button