Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई
सीने में दर्द की शिकायत, इकबाल कासकर आईसीयू में भर्ती
तबीयत बिगड़ने के बाद जे जे अस्पताल में कराया गया भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारत से भागकर पाकिस्तान के कराची में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Daood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal kaskar in ICU) की तबीयत खराब हो गई है. इसके चलते उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ठाणे की तलोजा जेल में बंद इकबाल कासकर को शनिवार दोपहर अचानक सीने में दर्द हुआ. शुरुआती जानकारी सामने आई है कि इकबाल को जेजे अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है.
इकबाल कासकर जबरन वसूली मामले में ठाणे की तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत में है.इकबाल को ठाणे पुलिस ने 2017 में जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था, तब से वह न्यायिक हिरासत में है. खासकर ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया था कि वह पिछले साल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से 3 से 4 बार संपर्क किया था.
इकबाल VOIP कॉल के जरिए दाऊद से संपर्क किया था. इकबाल ने पुलिस को बताया था कि वह हमेशा अपने बिजनेस पर ध्यान देते हैं. इकबाल ने पुलिस को दाऊद के पाकिस्तान में स्थित 3 घरों की सूचना दी थी.उसने VOIP कॉल के जरिए दाऊद से संपर्क करने की बात कबूल की थी.
हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धाराओं के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. इसमें छोटा शकील और इकबाल कासकर के साथ दाऊद इब्राहिम को भी आरोपी बनाया गया है. एनआईए ने दावा किया है कि ये सभी भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, जमात-उद-दावा और अलकायदा के संपर्क में हैं.
इसके बाद ईडी ने मुंबई में दाऊद से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, इकबाल कासकर और छोटा शकील के एक रिश्तेदार से जुड़े स्थान भी शामिल थे. ये छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है. ईडी मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की अवैध खरीद और हवाला लेनदेन की जांच कर रही है.




