Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईशिक्षा

बढती गर्मी के कारण महाराष्ट्र के स्कूलों में आज से छुट्टी

शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने की घोषणा, महाराष्ट्र में 15 विदर्भ में 30 जून को खुलेंगे स्कूल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पिछले कुछ दिनों से राज्य में बढ़ते तापमान (Heat wave) के कारण चिंता व्यक्त की जा रही है. राज्य के स्कूलों में आज शुक्रवार यानी 21 अप्रैल (Schoos are Closed From today)  से छुट्टी देने का फैसला किया गया है. राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने दी है. राज्य सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि जिन स्कूलों में इस तरह की महत्वपूर्ण गतिविधियां चल रही हैं, वे अपने स्तर पर निर्णय लें. ( Maharashtra Government Declare Summer holiday in maharashtra schools from today due to heat Wave)

स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर (Education Minister Deepak Kesarkar)  ने शैक्षणिक वर्ष पूरा होने पर स्कूलों की रिपोर्ट तलब की थी. इस रिपोर्ट के बाद और राज्य में बढ़ते तापमान के कारण स्कूलों में समय से पहले छुट्टी घोषित कर दी गई है. हर साल स्कूलों में मई की शुरुआत में छुट्टी दी जाती है. लेकिन इस साल उससे पहले ही छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. दीपक केसरकर ने भी अपील की है कि बढ़ती गर्मी और लू से माता-पिता अपने बच्चों का ध्यान रखें.

गौरतलब हो कि प्रदेश में बढ़ते तापमान से अभिभावक चिंतित थे. अभिभावकों की मांग थी कि सीबीएसई और अन्य केंद्रीय बोर्ड स्कूलों में स्कूल प्रशासन और स्कूल शिक्षा मंत्री सुबह का सत्र आयोजित करें. खारघर में हीट स्ट्रोक से हुई मौत के बाद, नवी मुंबई पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य के अन्य माता-पिता संघों की मांग थी कि सीबीएसई और अन्य केंद्रीय बोर्ड स्कूलों को सुबह के सत्र में ही चालू रखा जाना चाहिए. इसी के चलते कहा जा रहा है कि स्कूलों को जल्दी छुट्टी देने का फैसला लिया गया है.

खास बात यह है कि राज्य के सभी स्कूलों में अब 21 अप्रैल से 15 जून तक अवकाश रहेगा. स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए विदर्भ में 30 जून को स्कूल खोले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button