Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

पिछले चुनाव में 12वीं पास इस चुनाव में आठवीं पास पर आ गए, कांग्रेस विधायक की चुनाव आयोग में शिकायत

आजमी के बयान पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन के समय आयोग को दिए गए शपथपत्र में कांग्रेस उम्मीदवार ने 12 वीं पास होने का सार्टिफिकेट दिया था. विधानसभा फिर मंत्री बन गए. इस चुनाव में उस पूर्व मंत्री द्वारा विधानसभा की उम्मीदवारी के लिए दिए गए शपथपत्र में खुद को आठवीं पास बताया गया है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. (12th pass in last election became 8th pass in this election, Congress MLA complains to Election Commission)

किरीट सोमैया के अनुसार राज्य में मंत्री रहे असलम शेख (Aslam Shaikh) मालाड विधानसभा चुनाव के समय 1991 में एच एसई पास होने का हलफनामा दाखिल किया था, महाराष्ट्र चुनाव 2024 में असलम एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर मलाड विधानसभा से उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपने घोषणापत्र में 1986 में आठवीं पास होने का जिक्र कर घिर गए हैं. किरीट सोमैया ने असलम को घेरते हुए कहा कि असलम भईया जवाब तो देना पड़ेगा.

आजमी के बयान का आयोग ने मांगी रिपोर्ट 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से सपा विधायक अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) मालेगांव में आयोजित सभा में दिए गए भाषण का भारत चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव अधिकारी से जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

किरीट सोमैया ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर आजमी के बयान पर कार्रवाई करने की मांग की थी. आजमी ने कहा था कि हम अभी 2 MLA हैं, हमें 8 MLA चाहिए, और जिस दिन अखिलेश भाई हमारे 8 MLA हो गए ना , किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया, मुसलमानों के साथ ज्यादती करने का, ये मेरा वादा है, मैं इस कौम के लिए अपनी जान दे सकता हूं. सोमैया ने आरोप लगाया था कि आजमी ने आचार संहिता नियमों का उल्लंघन किया है. अब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी से इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.

Related Articles

Back to top button