Breaking News

नगरसेवक ने सहायक आयुक्त को जड़ा थप्पड़

मचा बवाल, एफआईआर दर्ज

 

ओमकार मणि @ आईएनएस न्यूज
कल्याण:- कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के अ प्रभाग अधिकारी सहायक आयुक्त राजेश सावंत की अवैध निर्माण पर तोड़क कारवाई करने भड़के पूर्व नगरसेवक मुकुंद कोट ने थप्पड़ जड़ दिया. असिस्टेंट कमिश्नर को थप्पड़ जड़ने से कडोंमनपा में बवाल मचा हुआ है. राजेश सावंत मुकुंद कोट के खिलाफ खड़कपाडा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया है.  प्राथमिकी क्रमांक 348/3021 के अनुसार राजेश सावंत अपनी वरिष्ठ अधिकारी विभागीय उपायुक्त अर्चना दिवे के आदेश पर अ प्रभाग में अनधिकृत बांधकाम अधीक्षक स्वाती गरुड़, व कर्मचारी दत्तू शेवाले,अशोक नागवंशी, सुनील चिकनकर, सम्राट अशोक नगर मोहने गांव में  तोड़क कारवाई के लिए गए थे. उनके साथ मनपा के कर्मचारी संजय पवार, नितिन देशले, मंगेश भालके, के. पी. पाटील, धर्मेन्द्र सोनवणे व शिंदे भी तोड़क कार्रवाई में लगे थे.  इसके बाद 12 बजे के आसपास मनपा के अ प्रभाग कार्यालय पर मुकुंद गंगाराम कोट (60), सुनंदा मुकुंद कोट और उनके साथ 15-20 लोग थे, ये सभी

अवैध निर्माण तोड़े जाने पर बवाल मचा रहे थे. कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी गणेश पवार, सुनील भालेराव, सुनीत्रा मुंबईकर, मक्षीन्द्र वाघमारे, विष्णू भोले आदि कोट को समझाने का प्रयास कर रहे थे.. राजेश सावंत ने मुकुंद कोट व सुनंदा कोट, जो गालियां दे रहे थे, को समझाने का प्रयत्न किया. इस पर सावंत को मुकुंद कोट ने थप्पड़ जड़ दिया. पिटाई के बाद सावंत ने मनपा सुरक्षा रक्षक गणेश घुसे को बुलाकर अनावश्यक लोगों को बाहर निकालने को कह कर अपने कार्यालय में गये और अपने साथ मारपीट की जानकारी मनपा आयुक्त को दी. इसके बाद राजेश सावंत ने खडकपाडा पुलिस थाने में अपराध दर्ज करवाया.  खडकपाडा पुलिस  मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button