जुहू तट पर नहाने गए आठ बच्चों में से चार डूबे, डूबने वालों में दो सगे भाई, बच्चों की खोज के लिए जारी सर्च ऑपरेशन बंद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
4 Boys Drown at Juhu beach: मुंबई के जुहू तट नहाने गए आठ बच्चों में से चार समुद्र में डूब गए हैं. डूबने वालों में से दो सगे भाई हैं. तीन बच्चे बाहर आ गए थे, एक बच्चे को मछुआरों ने बचा लिया. डूबे बच्चों को खोजने के लिए पिछले पांच घंटे से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. रात 11 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. जांच की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस पर डाल दी है. (Cyclone Biparjoy) बिपरजॉय चक्रवात के कारण अरब सागर में ऊंचे ऊंची लहरें उठ रही हैं. इस कारण से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. (Four of the eight children who went to bathe on the Juhu beach drowned, two of the drowning brothers, a search operation by helicopter to search for the children)
जुहू कोलीवाड़ा चौपाटी इलाके में आज शाम करीब 5:30 बजे दिल दहला देने वाली घटना हुई है. वकोला इलाके से समुद्र में मौत मस्ती करने आए आठ बच्चों में से चार बच्चे डूब गए हैं. तीन बच्चे बाहर आ गए जबकि डूब रहे एक बच्चे को स्थानीय मछुआरों और पुलिस की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन चार और बच्चे अब भी लापता हैं.
पिछले दो दिनों से आए चक्रवात बिपरजॉय से समुद्र में बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही हैं. बताया जा रहा है कि सांताक्रुज वकोला इलाके से आए आठ में से चार बच्चे उन्हीं समुद्री लहरों में डूब गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस, मुंबई मनपा के लाइफ गार्ड और कोस्ट गार्ड, नेवी मौके पर पहुंच गए हैं. इस इलाके में हेलीकॉप्टर की मदद से तलाशी अभियान जारी है. लेकिन डूबे बच्चों का पता नहीं लगाया जा सका.
मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि बच्चे समुद्री लहरों के साथ खिंचकर किनारे से आधा किमी समुद्र के भीतर चले गए हैं. बच्चों की खोज के लिए नेवी और कोस्टगार्ड के गोताखोरों को लगाया गया है. मुंबई फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस के साथ मनपा द्वारा तैनात किए गए लाइफ गार्ड को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. नेवी के हेलीकाप्टर सर्च लाइटों के साथ तलाश में जुटे हैं लेकिन अभी तक बच्चों का पता नहीं चल पाया है.
लापता बच्चों में मनीष योगेश अज्ञानिया (12) शुभम योगेश अज्ञानिया (15) सगे भाई हैं. इसके अलावा जय रोशन तजबरिया (15), धर्मेश वालजी फौजिया (16) भी लापता हैं. बच्चों के लापता होने की खबर से परिवार वालों का बुरा हाल है. पुलिस ने जुहू बीच पर किसी भी नागरिक को नहीं जाने दे रही है. मनपा ने पहले ही बीचों पर पर्यटकों के जाने की मनाई की थी. लेकिन आठ बच्चे एक साथ कैसे किनारे पर पहुंच गए. पुलिस और मनपा की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
रात 11 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड और मनपा ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. बीएमसी ने नागरिकों से आवाहन किया कि किसी को बच्चों के बारे में पता चले तो उन्हें सूचित करें. अब खोज और जांच की जिम्मेदारी जुहू पुलिस पर सौंप दी गई. इसका मतलब बीएमसी ने बच्चों के जीवित होने की उम्मीद खो दी है.




