Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी एटीएस की 7 टीमें कर रही छापेमारी

लखनऊ लाया गया मुर्तजा अब्बासी

लखनऊ, कानपुर, नोएडा, शामली, संभल, सहारनपुर, समेत 7 शहर में छापे

संभल से 2, शामली, नोएडा और दिल्ली से 8 लोगों को उठाया 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी( Ahmad Murtaza Abbasi)  के सभी कनेक्शन की तलाश में यूपी एटीएस 7 जगहों पर छापेमारी कर रही है. एटीएस की टीमें मुर्तजा से मिलने और फोन पर संपर्क करने वाले करीब 40 संदिग्धों की तलाश कर रही है. वहीं मामले की जांच कर रही एटीएस ने अब्बास मुर्तजा को लखनऊ कार्यालय लेकर पहुंची.

अब हर एंगल से अब्बास के संबंधों के तार जोड़े जा रहे हैं. इस बीच सहारनपुर से मुर्तजा का एक साथी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार  कुछ दिन पहले ही मुर्तजा देवबंद आया था.

लखनऊ, कानपुर, नोएडा, शामली, संभल, सहारनपुर, समेत 7 शहरों में छापे मारे जा रहे हैं.संभल से 2, शामली, नोएडा और दिल्ली से 8 लोगों को उठा कर पूछताछ की जा रही है.

मुर्तजा अपने घर की छत पर सीख रहा था निशानेबाजी

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर की छानबीन में भी कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस टीम को आरोपी के कमरे से एयरगन और छर्रा बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी के परिजनों ने बताया कि वह बीते कुछ समय से घर में ही छत पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्तजा के कमरे से अरबी भाषा में लिखी किताब, पैन ड्राइव, एयरगन और अंग्रेजी में लिखी धार्मिक किताब बरामद हुई है. पुलिस के मुर्तजा से जुड़े आए दिन चौंका देने वाले तथ्य मिल रहे हैं. टीम अब मुर्तजा से जुड़े उसके कनेक्शन तक पहुंचने में जुट गई है, जहां से कई अन्य अहम जानकारी प्राप्त हो सकती हैं. फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है.

जौनपुर में मुर्तजा के पूर्व ससुर ने किया बड़ा खुलासा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पूर्व ससुर मुजफ्फरुल हक ने बताया कि, 2019 में उसने मेरी बेटी से शादी कर ली, उसके तुरंत बाद उसकी सास द्वारा घरेलू हिंसा के कारण तलाक हो गया. उसके बाद से उसके संपर्क में नहीं था. वह केमिकल इंजीनियर था, सामान्य था. मैं इस घटना पर टिप्पणी नहीं कर सकता. उसकी पहली ससुराल जौनपुर शहर में है. मुर्तजा के पिता का कहना है कि वह दिमागी रुप से परेशान है. उसे पुलिस ने आतंकवादी बना दिया.जबकि पूर्व पत्नी सलमा ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि शादी से पहले और तलाक होने तक वह दिमागी रुप से ठीक था. बाद कुछ समस्या आई होगी तो मुझे पता नहीं है.वह धार्मिक रुप से कट्टर था. तलाक के उससे कभी नहीं मिली.

 

 

Related Articles

Back to top button