Breaking News
बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स की तरह एमएमआर में बनेंगे 8 बिजनेस सेंटर
एमएमआरडीए आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास का दावा

मुंबई: राज्य सरकार ने एमएमआरडीए के माध्यम से मुंबई महानगर क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकसित करने का निर्णय लिया है. कुर्ला बांद्रा कांप्लेक्स की तरह मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR)में 8 बिजनेस सेंटर बनाए जाएंगे. MMR में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) व्यापक विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है. अगले पांच साल में MMR को 25 हजार करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवासन ने राज्य सरकार को दिया है.
MMR 25 हजार करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था
देश के सकल राष्ट्रीय उत्पाद यानी जीडीपी में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 14 फीसदी है. ऐसे में देश को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में महाराष्ट्र की भूमिका अहम होगी. साथ ही महाराष्ट्र के घरेलू उत्पाद (राज्य घरेलू उत्पाद) में एमएमआर की हिस्सेदारी 40.26 प्रतिशत है. सरकार का लक्ष्य ‘एमएमआर’ की हिस्सेदारी 40.26 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करना है. श्रीनिवास ने कहा कि एमएमआर को अगले पांच साल में 25 हजार करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
सलाहकार की नियुक्ति के लिए निविदा प्राप्त करने के लिए क्या योजना बनाई जा सकती है, इसका अध्ययन करने के लिए जल्द ही एक विस्तृत योजना तैयार की जाएगी. श्रीनिवास ने कहा कि जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अक्टूबर में हुई अथॉरिटी की बैठक में इस टेंडर को मंजूरी दी गई है. इसके मुताबिक जल्द ही टेंडर निकालकर कंसल्टेंट नियुक्त कर प्लान तैयार किया जाएगा. फिर वास्तव में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इसे शुरू किया जाएगा. शिवडी-न्हावाशेवा समुद्री पुल परियोजना (MTHL) के पूरा होने के बाद इस मार्ग के आसपास के क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. इसके माध्यम से अधिक निवेश आकर्षित करके अगले 5 वर्षों में एमएमआर क्षेत्र में 25 हजार करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था पर काम शुरू होगा.