Breaking Newsएमएमआर

नैना प्रोजेक्ट के विरुद्ध किसान आक्रामक

यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई

आखिरी सांस तक लड़ेंगे
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई. राज्य सरकार ने नैना प्रोजेक्ट (farmer opposing naina project) का काम आगे बढ़ाने के लिए पिछले महीने सिडको को हरी झंडी दिखाई थी. जिसके बाद सिडको  ‘नैना’ के विरुद्ध पनवेल तालुका के वाकडी गांव में जमा हुए किसानों ने इस प्रोजेक्ट को हमेशा के लिए बंद करने पर अडे़ हुए हैं.
 गुरुवार को आयोजित सभा में विधान परिषद सदस्य विधायक जयंत पाटील , स्वभिमानी शेतकरी संघ के अध्यक्ष सांसद राजू शेट्टी व कोकण शिक्षक  मतदान संघ के विधायक बालाराम पाटील, पनवेल नगरपालिका के पूर्व नगराध्यक्ष जे.एम.म्हात्रे ,वर्तमान पनवेल मनपा में विरोधी पक्षनेता प्रितम जे.म्हात्रे आदि ने सभा को संबोधित किया.
विदित हो कि नैना प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 154 गांव आते हैं जिसमें लगभग 100  गांव रायगड जिले के हैं. नवी मुंबई एयरपोर्ट की समस्या का समाधान होने के बाद राज्य सरकार ने पिछले महीने  सिडको को नैनो प्रोजेक्ट पर काम शुरु करने का आदेश जारी किया था.
ग्राम वासियों और किसानों का आरोप है कि सिडको उनकी 60% जमीनों  का ही मुआवजा दे रहे हैं. 40% जमीन अपने पास रखना चाहती है. सिडको की इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई को हम बरदाश्त नहीं करेंगे. हम किसी भी हालत में सरकार और सिडको की इस चाल को सफल नहीं होने देंगे. नैनो को यहां से तडीपार करके रहेंगे.
 उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नेताओं ने सिडको को चेतावनी देते हुए कहा कि यह रायगड है. जब यहां अंग्रेजों की नहीं चली तो किसी भी सरकार और सरकारी एजेंसियों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button