सन फ्लावर, सोयाबीन में पामोलीन, राई तेल में राईस ब्रांड तेल की मिलावट, खाद्य तेल व्यापारियों का भयानक कारनामा
मिलावटखोरों पर एक्शन लेने एफडीए फिसड्डी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. खाद्य पदार्थ में मिलावट, खाद्य तेल में मिलावट कर व्यापारी (Edible oil Adultrition)अपना घर भर रहें हैं. कोई मरता है तो मरे इसकी परवाह किए बिना मिलावट का कारनामा जारी है. महाराष्ट्र फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) द्वारा जुटाए गए सेंपल की प्रयोगशाला रिपोर्ट हैरान करने वाली हैं. एफडीए रिपोर्ट में खाद्य तेलों में बड़े पैमाने पर मिलावट का खुलासा हुआ है. एफडीए की रिपोर्ट में सनफ्लावर तेल में पामोलीन, राई कच्ची घानी तेल में राईस ब्रांड और सेंगदाना तेल में मिलावट कर लोगों को तेल के नाम पर जहर परोसा जा रहा है. एफडीए ने लोगों को आगाह किया है आप खाने में जो तेल उपयोग कर रहे हैं मिलावटी हो सकता है.
गौरतलब हो कि खाद्य पदार्थ हो या तेल लोगों को पौष्टिक और मिलावट रहित खाद्य पदार्थ मिल सके यह एफडीए की जिम्मेदारी है. इसी तहत खाद्य पदार्थ या तेल का सेंपल जमा कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाता है. एफडीए ने चाय खाद्य तेल विक्रेताओं के यहां से सेंपल जमा किए थे सब में मिलावटी पाया गया है.
एफडीए ज्वाइंट कमिश्नर शांताराम केकरे ने बताया कि मेसर्स जी पी एस ऑयल इंडस्ट्रीज दहिसर मोरी ठाणे के यहां से जमा किए सेंपल में रिफाइंड सनफ्लावर तेल पर गलत तरीके से स्वास्थ्य वर्धक होने का दावा किया गया है.
मेसर्स जे जे ट्रेडिंग कंपनी कोन गांव भिवंडी के रिफाइंड सनफ्लावर तेल (लिली ब्रांड) में पामोलीन तेल की मिलावट की गई थी. रिफाइंड सोयाबीन तेल में भी पामोलीन तेल मिलावट कर बेचा जा रहा है. मोहरी तेल (सुगंध) में राईस ब्रांड तेल की मिलावट पाई गई है. मोहरी तेल (पीके) में भी राईस ब्रांड मिलाया गया था. सेंगदाना तेल मूंगफली में FSSAI का लेवर नंबर ही नहीं लिखा था.
मेसर्स ग्लैक्सी इंटरप्राइजेज काल्हेर ठाणे के यहां आरबीडी पामोलीन तेल में पाम ऑलिव तेल की मिलावट, रिफाइंड राईस ब्रांड में पामोलीन की मिलावट, रिफाइंड सनफ्लावर तेल (ग्लैक्सी) में पामोलीन की मिलावट, रिफाइंड सनफ्लावर तेल गोल्डन डिलाइट में पामोलीन मिलावट, मोहरी घानी (राधा कृष्ण) में राईस ब्रांड , कच्ची घानी मोहरी तेल ( ऐरावत हाथी) में भी राईस ब्रांड तेल मिलाया गया था.
मेसर्स श्रीगणेश मिल्क प्रोडक्ट्स कोपर खैरने नवी मुंबई क्रीम और घी में वेजिटेबल तेल मिलावट पाई गई. एफडीए अधिकारी कंपनियों,दुकानों, से सेंपल लेकर जांच के भेजते हैं. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाती है. एफडीए यह पता लगाने की कोशिश कर रहा कि इन मिलावटी तेलों को कहां और किसे बेचा इसका पता लगा रहा है. मुंबई एवं उपनगर में ऐसे सैंकड़ों दुकानें हैं जहां खुला मिलावटी तेल बेचा जा रहा है. एफडीए को उन सभी की जांच कर एक्शन लेना चाहिए.