Breaking News

एनसीपी विधायक जितेन्द्र आव्हाड पर विनय भंग का केस दर्ज

थियेटर हमला महिला ने दर्ज कराया केस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

ठाणे. एनसीपी नेता विधायक जितेन्द्र आव्हाड की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं.(Case filed against Jitendra Awhad for breach of modesty) एक मामले जमानत पर रिहा हुए आव्हाड के खिलाफ महिला ने अश्लील हरकत का केस दर्ज कराया है.

जितेन्द्र आव्हाड पर मुंब्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए विनयभंग केस के खिलाफ बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के बाहर जमा होकर हंगामा कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया जिससे ट्रैफिक की बड़ी समस्या पैदा हो गई है.

मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ने कहा था कि थियेटर में जितेन्द्र आव्हाड और एनसीपी कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ बदतमीजी की थी. आव्हाड पर अश्लील हरकत का केस दर्ज होना चाहिए. चितले ने केस दर्ज करने के लिए पुलिस को नोटिस भी भेजा था.

ठाणे में विभिन्न इंफ्रा परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसके लिए आयोजित कार्यक्रम में मुंबई की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे और जितेन्द्र आव्हाड के बीच वाकयुद्ध शुरु हो गया था. आव्हाड ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के बेटे हैं. मुझे धमकी मिली है वापस जेल में डालने की इस

Related Articles

Back to top button