Breaking Newsमुंबई

विलेपार्ले में हादसा,सात झोपड़े नाले में गिरे

कई के गिरने की संभावना, बचाव कार्य जारी

 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 Slum Collapse: मुंबई. विलेपार्ले के इंदिरा नगर  (Indiranagar)में रात 8 बज कर 28 मिनट पर अचानक 7 झोपड़ों का कुछ हिस्सा नाले में गिर गया. अचानक हुए हादसे से चीख पुकार मच गई. लोग बचाव के लिए चिल्लाने लगे. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड, पुलिस और के पूर्व वार्ड के  बीएमसी के कर्मचारियों  ने बचाव कार्य शुरू किया है.
बीएमसी आपदा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर नंबर 1, जुहू रोड, मीठी बाई कॉलेज,  विलेपार्ले (पश्चिम) में यह दुर्घटना हुई है.  बीएमसी के अनुसार बड़े नाले की भीतरी हिस्से गुफा बनने के कारण किनारे बने सात घरों के कुछ हिस्से नाले में गिर गए. हालांकि अभी तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई है. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि  नाले में बनी गुफा के कारण किनारे पर बने लगभग 30 से 40 झोपड़ों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है.
बीएमसी के पूर्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि  यह एक बड़ा नाला है. नाले के किनारे  7 झोपड़ियों का कुछ हिस्सा ढह गया. सुरक्षा कारणों से 24 झोपड़ियाओं खाली करा लिया गया है.  निवासियों को पास के बीएमसी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया. के वेस्ट वार्ड कार्यालय द्वारा सभी को निवासियों को भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है.
 स्थानीय लोगों के अनुसार मेट्रो के पिलर की खुदाई चल रही थी. खुदाई के समय होने वाले वायब्रेशन से घर नाले में गिर गए. खुदाई के जमीन में होने वाले गड्ढे से नाले की दीवार गड्ढे में समा गई,साथ ही झोपड़े भी ढ़ह गये.

Related Articles

Back to top button