Breaking Newsमुंबई

पानी ग्राहकों पर गिरेगी बीएमसी की गाज

खराब हुए, चोरी गए मीटर का पैसा वसूलेगी मनपा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मनपा चुनाव से पहले पेश किए गए बजट में मुंबईकरों पर कोई भी टैक्स नहीं लगाने का दावा सत्ताधारी पार्टी शिवसेना ने किया था. लेकिन अब उसके उलट मुंबईकरों से पिछले दरवाजे से पैसा वसूलने जा रही है. बीएमसी अपने पानी ग्राहकों से चोरी हो गए अथवा खराब पड़े पानी मीटर का पैसा वसूलने का निर्णय किया है.

मनपा के जल विभाग ने इस आशय का एक प्रस्ताव स्थायी समिति में लाया है. समिति में यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो लाखों ग्राहकों को मीटर का पैसा भरना पड़ेगा. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि मुंबई में पानी का कनेक्शन देते समय  रीडिंग के लिए पानी का मीटर लगाया गया था. रीडिंग के आंकड़े के अनुसार मनपा पानी का बिल भेजती थी. लेकिन मुंबई में कुल पानी उपभोक्ताओं में से 95000 उपभोक्ताओं के मीटर या तो खराब हो गए हैं या चोरी हो गए हैं.मी

मीटर चोरी होने अथवा खराब होने की स्थिति में ग्राहक को जिम्मेदार ठहराया गया है. बीएमसी ने मीटर की कीमत भी तय की है. मीटर लगाने के वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक मीटर की कीमत तय की गई है. यदि पहले वर्ष में मीटर खराब हुआ है तो कुल कीमत का 10% कम कर पूरी राशि वसूली जाएगी. इसी तरह मीटर लग कर यदि 10 साल हुए हैं तो भंगार की कीमत जितनी राशी वसूली जाएगी. मीटर की न्यूनतम राशि भंगार की कीमत 280 रुपये और अधितम राशि 423 रुपये रखी गई है. यदि मीटर एक साल के भीतर खराब होता है तो मीटर की पूरी कीमत वसूल की जाएगी. मीटर की कीमत 11 हजार से शुरु होकर डेढ़ लाख रुपये तक होती है. अलग अलग साइज के मीटर की राशि। मीटर बनाने वाली कंपनियां तय करती हैं.

पिछले दरवाजे से पानी ग्राहकों की जेब काटने के इस प्रयास का  विपक्षी पार्टियों की तरफ से जोरदार विरोध हो सकता है.  इससे पहले पानी के बिल में सालाना 8% की वृद्धि को स्थायी समिति में मंजूरी दी गई थी. अब वर्षों पहले खराब हुए मीटर का पैसा भी वसूल किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button