Breaking Newsक्राइमदिल्ली
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार
8 घंटे पूछताछ के बाद सीबीआई ने किया गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Manish Sisodiya Arrest: दिल्ली. शराब नीति घोटाला (Delhi liquor policy Case) मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Dy CM Manish Sisodiya) को आज सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया. मनीष सिसोदिया से सुबह सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद शाम 7.15 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद आप के लिए तह तगड़ा झटका माना जा रहा है.
सिसोदिया को सोमवार कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और राजघाट पहुंचे थे. यहां सिसोदिया ने महात्मा गांधी को नमन किया था. घर से निकलते समय सिसोदिया ने मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखाया था.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, मनीष सिसोदिया को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान सीबीआई ने उन्हें कई सबूत दिखाए, इसमें कुछ दस्तावेज और डिजिटल सबूत थे. सिसोदिया इन सबूतों के सामने कोई जवाब नहीं दे सके.
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसमें सिसोदिया की मिलीभगत है. इसके अलावा इस मामले में उस ब्यूरोक्रैट का बयान भी अहम है, जिसने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा था कि एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में सिसोदिया ने
अहम भूमिका निभाई थी. सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर जम कर प्रदर्शन किया.
मनीष सिसोदिया निर्दोष
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष बेकसूर हैं.उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति का परिणाम है. इस गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोगों को समझ में आ रहा है . इससे हमारा हौसला और मजबूत होगा, हमारा संघर्ष और तेज होगा.
अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का : भाजपा
मनीष की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कहा है कि आप सरकार में जिस तरह एक के एक घोटाले किए जा रहे हैं. इसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी. अब अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का होगा.