Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही KRK गिरफ्तार
कहा था, मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश छोड़ दूंगा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कमाल राशिद खान यानी (KRK) को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. मलाड पुलिस ने 2020 में दर्ज विवादास्पद ट्वीट के मामले में मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया.आज उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा. केआरके ने कहा था, कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो मैं देश छोड़ दूंगा. शाहरुख खान (SRK) की नकल कर कमाल रशीद खान ने अपना नाम (kRK) रख लिया था.
अभिनेता, और कथित फिल्म समीक्षक कमाल आर खान, जो आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं, कमाल राशिद खान ने अभिनेता सलमान खान, अभिषेक बच्चन पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. अभिषेक भी केआरके की आलोचनाओं का मुंह तोड़ जवाब दिया था. यह सारा विवाद अभिषेक बच्चन के उस ट्वीट से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने साउथ की एक फिल्म की तारीफ की थी. केआरके ने विराट कोहली की शादी के बारे में भी ट्वीट किया था कि अभिनेत्री से शादी करने के बाद वह उदास हो गए थे. हालांकि, ट्रोल होने के कारण उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.
कमाल खान उर्फ केआरके हमेशा अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने मिजान और शरमिन को लेकर विवादित ट्वीट भी किए थे. फिल्म निर्माता राजवंशों से इतने प्रभावित होते हैं कि वे उन स्टारकिडों को अवसर देते हैं जिनके पास अभिनय का कोई अनुभव नहीं है. यह एक अपराध है अगर वे बिना क्रेडिट और भयानक दिखने वाले अभिनेताओं को लॉन्च कर रहे हैं. दर्शक भी ऐसे अभिनेताओं की फिल्में देखने में अपना समय और पैसा खर्च नहीं करेंगे. इसलिए अगर बॉलीवुड को लगता है कि लोग बेवकूफ हैं और उन्हें और भी बेवकूफ बनाया जा सकता है, तो उन्हें ऐसा सोचना बंद कर देना चाहिए,
केआरके के इस ट्वीट को पढ़कर जावेद जाफरी ने जवाब देते हुए कहा था कि ऐसा ट्वीटर एक निराश और असफल कलाकार ही हो सकता है. जावेद ने लिखा कुछ ऐसे कलाकार हैं जो घरानाशाही से सुपरस्टार बन गए हैं. जिनमें आमिर खान, सलमान खान, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, सनी देओल, सैफ अली खान, ऋषि कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, काजोल, रवीना टंडन जाफरी ने लिखा कि वे भी दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं.