Breaking Newsदिल्लीदेश

इनमें से एक होगा उद्धव ठाकरे गुट का चुनाव निशान

चुनाव आयोग के समक्ष सौंपे गए तीन विकल्प

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. पार्टी और चुनाव चिन्ह दोनों फ्रीज होने  (One of these will be the election symbol of Uddhav Thackeray faction)  चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को तीन विकल्प सौंपने का निर्देश दिया था. सूत्रों का कहना है कि उद्धव गुट ने आज चुनाव आयोग के समक्ष तीन वैकल्पिक चुनाव चिन्ह सौंपे हैं जिसमें से उन्हें एक मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर शिवसेना को नये चुनाव चिन्ह के बारे में अलग अलग सुझाव दिए जा रहे हैं. जिनका शिवसेना के कार्यक्रमों में ज्यादातर इस्तेमाल होता था. किसी ने बाघ, किला , तुतारी सहित अनेकों नाम सुझाए गए हैं. कुछ लोगों ने तो शिवसेना पार्टी का नाम भी ‘जय महाराष्ट्र ‘ रखने का सुझाव दिया है.

लेकिन इन सबके अलग शिवसेना उद्धव गुट ने त्रिशूल, उगता सूरज, और मशाल नाम का विकल्प चुनाव आयोग के सामने रखा है. उद्धव ठाकरे गुट ने तीन संभावित नाम भी चुनाव आयोग को सौंपे हैं जिसमें शिवसेना बाला साहेब ठाकरे, शिवसेना उद्धव ठाकरे और शिवसेना प्रबोधनकार शामिल हैं. अब यह चुनाव आयोग तय करेगा कि इनमें से कौनसा चिन्ह उद्धव गुट को दिया जा सकता है. शिंदे गुट की तरफ से चुनाव चिन्ह के लिए तीन नाम कौनसे दिए गए हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

इन तीन में से एक हो सकता है उद्धव गुट का चुनाव निशान

पार्टी और चुनाव चिन्ह फ्रीज होने के बाद उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बाला साहेब ठाकरे के साथ का एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें लिखा गया है कि ‘जीत कर दिखाएंगे’ उद्धव ठाकरे का यह इशारा अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट को लेकर था जिससे पहले शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई . शिवसेना नेताओं की तरफ से अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं . आदित्य ठाकरे ने भी इंस्टाग्राम एकाउंट पर हरिवंशराय बच्चन की कविता ‘अग्निपथ’ पोस्ट किया है. इससे लगता है कि पिता पुत्र की जोड़ी अब संघर्ष के रास्ते पर चल पड़ी है.

Related Articles

Back to top button