मुंबई में दहीहंडी की धूम, अब तक 15 गोविंद हुए घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में आज चारों दहीहंडी (Dahi handi) की धूम मची हुई है. बैंड बाजे की धुन पर गोविंदाओं की टोली मटकी फोड़ने निकली है. मच गई धूम सारी नगरी रे, आया बिरज का बांका संभाल तेरी गगरी रे गाने के साथ गोविंदा मंडलों की सर्वाधिक ऊंची पिरामिड बनाने की होड़ में अब तक 15 गोविंदा घायल हुए हैं जिनको विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. (Dahihandi is a big hit in Mumbai, 15 Govindas have been injured so far)
रात में कृष्ण जन्माष्टमी के सुबह से ही गोविंदाओं की टोली मटकी फोड़ने निकल गई थी. मुंबई में जगह-जगह राजनीतिक दलों द्वारा दहीहंडी का आयोजन किया गया है. दहीहंडी पर लाखों का पुरस्कार रखा गया है. मुंबई में अब तक 9 मानव पिरामिड बनाने का रिकॉर्ड है जिसे तोड़ने का प्रयास इन गोविंदा टोली द्वारा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस दहीहंडी आयोजनों में जाकर गोविंदाओं का हौंसला बढ़ा रहे हैं.
मुंबई महानगरपालिका ने घायल गोविंदा के उपचार के पहले ही विभिन्न अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर ली है. मनपा प्रशासन के अनुसार अब तक 15 गोविंदा घायल हुए हैं जिनका अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
सेंट जार्ज अस्पताल में 01, पोद्दार अस्पताल में 04, केईएम अस्पताल में 01, नायर अस्पताल में 04, सायन अस्पताल में 02, राजावाडी अस्पताल में 01, एमटी अग्रवाल अस्पताल में 01, कुर्ला भाभा अस्पताल में 01 गोविंदा को भर्ती किया गया है.