Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
वर्ष 2020 मिल मजदूर घरों के लिए कागजात जमा करने की समय सीमा बढ़ी
215 पात्र वारिश 08 सितंबर तक जमा कर सकेंगे दस्तावेज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mhada Extended Date: मुंबई. मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (म्हाडा का एक घटक) ने 1 मार्च 2020 को मिल मजदूरों के 215 घरों के लॉटरी निकाली गई थी. म्हाडा ने दस्तावेज जमा करने के लिए 30 दिनों का समय (Year 2020 extended the deadline for submission of papers for mill labor houses)
बढ़ा दिया है. उत्तराधिकारियों को अपने फ्लैट लॉटरी के मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.
बढ़ा दिया है. उत्तराधिकारियों को अपने फ्लैट लॉटरी के मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.
म्हाडा के अनुसार लॉटरी में 215 पात्र मिल श्रमिकों / वारिसों की सूची, जिन्होंने पात्रता के लिए बैंक को आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए थे, की सूची 8 जुलाई 2022 को म्हाडा की वेबसाइट https://mhada.gov.in पर जारी की गई थी. मुंबई बोर्ड के मुख्य अधिकारी डॉ. योगेश म्हसे ने सभी संबंधित सफल मिल श्रमिकों / उत्तराधिकारियों से अपील की है कि पात्रता निर्धारण के लिए बैंक को दस्तावेज जमा करने का यह अंतिम मौका है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके बाद बोर्ड द्वारा कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा.म्हाडा ने कहा है कि जिन मिल मजदूरों/उत्तराधिकारियों के पास मिल की जमीन पर चाल में घर/कमरों उनके नाम हैं, वे दस्तावेज बैंक में जमा न करें.
मिल मजदूरों/उत्तराधिकारियों के लिए बॉम्बे डाइंग मिल, बॉम्बे डाइंग स्प्रिंग मिल और श्रीनिवास मिल की जगह पर बॉम्बे बोर्ड द्वारा निर्मित 3 हजार 894 फ्लैटों की कम्प्यूटरीकृत लॉटरी 1 मार्च, 2020 को निकाली गई थी. प्रचलित व्यवस्था के अनुसार लॉटरी में सफल मिल श्रमिकों/उत्तराधिकारियों को प्रथम सूचना पत्र डाक द्वारा आवेदन पत्र में उल्लिखित पते पर भेजा गया था. आवेदकों को इस नोटिस में उल्लिखित दस्तावेजों को मुंबई स्थित मुंबई जिला सेंट्रल बैंक की शाखाओं में जमा करने के लिए 12 जुलाई, 2021 से 09 सितंबर, 2021 तक 60 दिनों की अवधि दी गई है. हालांकि, इस अवधि के दौरान आवेदकों से प्राप्त संक्षिप्त प्रतिक्रिया को देखते हुए, बोर्ड ने दूसरी बार 10 सितंबर 2021 से 09 अक्टूबर 2021 तक और तीसरी बार दिनांक 30 दिनों का विस्तार किया है. 15 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 दस्तावेज जमा कराने के लिए अब तक 105 दिनों विस्तार दिया जा चुका है.
83 पते से वापस आए म्हाडा के पत्र
बॉम्बे बोर्ड द्वारा सफल मिल श्रमिकों/उत्तराधिकारियों को भेजे गए पहले नोटिस पत्र विभिन्न डाक से बॉम्बे बोर्ड कार्यालय में वापस आ गए हैं. लेकिन समय बढ़ने के बावजूद भी आवेदकों ने इस कार्यालय से संपर्क नहीं किया है. जबकि 215 सफल मिल मजदूरों/उत्तराधिकारियों में से 83 ने पहला नोटिस भी नहीं लिया है. उक्त नोटिस पत्र उप मुख्य अधिकारी, मिल वर्कर्स सेल, मुंबई सर्कल, कमरा नंबर 205, पहली मंजिल, म्हाडा मुख्यालय, बांद्रे पूर्व, मुंबई के कार्यालय में उपलब्ध हैं. सभी संबंधित सफल आवेदकों को अपना पहला नोटिस पत्र व्यक्तिगत रूप से प्राप्त करना चाहिए. लिखित प्रमाण, पासपोर्ट फोटो और पहचान पत्र के साथ और मुंबई बोर्ड ने अनुरोध किया है कि पात्रता निर्धारण के लिए दस्तावेज 08 सितंबर, 2022 से पहले मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक शाखाओं में जमा कराएं.