मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, 10 नगरसेवकों, 400 कार्यकर्ताओं, व्यापारियों के साथ आज शिवसेना में होंगे शामिल
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा (Milind Deora Resigned From Inc) ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वे आज दोपहर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे. दक्षिण मुंबई के पूर्व लोकसभा सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के साथ परिवार का 55 साल का रिश्ता रहा है. इसके लिए मैं सभी नेताओं, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं वर्षों से उनका अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं. (Milind Deora resigns from Congress, will join Shiv Sena today along with 10 corporators, 400 workers and top businessmen)
यह इस्तीफा तब आया है जब पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में अटकलें चल रही थीं कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे.
मिलिंद देवड़ा के साथ 10 पूर्व नगरसेवक, 25 वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी और 20 शीर्ष व्यापारी और व्यापारी संघ के सदस्यों के साथ करीब 400 कार्यकर्ता भी शिवसेना में शामिल होंगे. आज दोपहर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास वर्षा में देवड़ा शिवसेना में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री उपस्थित रहेंगे.
दक्षिण मुंबई से की थी टिकट की मांग
मिलिंद देवड़ा दक्षिण मुंबई की पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन शिवसेना उद्धव गुट के अरविंद सावंत यहां से जीते थे इसलिए यह सीट शिवसेना यूबीटी छोड़ने को तैयार नहीं थी. मिलिंद देवड़ा राहुल गांधी से इस संदर्भ में बात करने की कोशिश की लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिलने पर मिलिंद देवड़ा ने पार्टी छोड़ कर शिवसेना के साथ जाने का निश्चय किया. शिंदे गुट की तरफ से उन्हें बड़ा आफर दिया गया है.
मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर हम कोई समझौता नहीं करने वाले हैं. गौरतलब हो कि विभाजन के बाद भी अरविंद सावंत उद्धव ठाकरे के समर्थन में मजबूती से खड़े रहे इसलिए शिवसेना यूबीटी यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार नहीं है.