Breaking Newsफायर सेफ्टीमहाराष्ट्रमुंबई
धारावी में आग लगने से 6 झोपड़े जले
किसी के घायल होने की खबर नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रविवार रात 8 बजे धारावी के मुकुंद नगर (Fire in dharavi mukund Nagar) झोपड़पट्टी में आग लगने से 6 झोपड़े जल कर राख हो गये. एक झोपड़े से शुरु हुई आग देखते-देखते आस-पास के झोपड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. समय से पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया.

बीएमसी आपातकालीन विभाग के अनुसार
धारावी के सायन बांद्रा लिंक रोड स्थित मुकुंद नगर में श्रीराम बिल्डिंग के पास स्थित एक डांबर कंपनी में रविवार रात करीब 8.15 बजे आग लगी आग पास के झोपड़ों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पाते हुए आग के और भड़कने से रोक दिया. दमकल विभाग के 3 फायर टेंडर और 3 जंबो टैंकरों की मदद से आग को बुझा लिया गया.
लेकिन तब तक 6 झोपड़ियां जल कर राख हो चुकी थीं. इस आगजनी में कोई घायल नहीं हुआ है.
नहीं हुआ है. इन झोपड़ी के निवासियों को रहने के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. घर का सारा सामान जलकर राख हो चुुका है. उन्हें आज रात अपने परिवार के साथ सड़कों पर ही बितानी पड़ेगी.




