Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

धारावी की झोपड़पट्टी में भीषण आग, 60 घर आग में खाक

सुबह 4 बजे जब लोग गहरी नींद में थे अचानक लगी आग,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mumbai Dharavi Fire News.मुंबई के शाहूनगर (Shahu Nagar)  इलाके के कमला नगर स्लम में आज तड़के 4 बजे लगी भीषण आग में 60 से अधिक झोपड़े जल कर खाक हो गए. पिछले  पांच घंटे से मुंबई फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में सफल रहा. फिलहाल फायर कूलिंग का काम चल रहा है. (Fierce fire in Dharavi’s slum, 60 houses gutted in the fire)

धारावी इलाके के कमला नगर की झुग्गियों में सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लग गई. करीब तीन घंटे तक आग सुलगती रही. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 20 से 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आखिरकार पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.घने इलाके और संकरी सड़कों के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ रहा था. अंतत: आग पर काबू पा लिया गया.

Fire at Dharavi shahu nagar, Kamla Nagar

गारमेंट, चमडे की दुकानों को भारी नुकसान 

धारावी के शाहूनगर इलाके में तड़के करीब चार बजे आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 20 से 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. धारावी के शाहूनगर में कमला नगर एक बड़ी घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इस स्लम एरिया में कई छोटे-बड़े घर एक-दूसरे से सटे हुए खड़े हैं. इसके अलावा इस जगह पर कई छोटी-छोटी दुकानें हैं.जिस इलाके में आग लगी, वहां चमड़े की कई दुकानें हैं. इसके अलावा यहां कई छोटे-बड़े गारमेंट फैक्ट्रियां हैं. इसलिए आग बढ़ती जा रही थी.

धारावी में तीन मंजिला झोपड़े 

फायर ब्रिगेड अधिकारी (Mumbai Fire Bridge) ने बताया कि यहां पर एक मंजिल से लेकर तीन मंजिला झोपड़े हैं जिसमें गारमेंट फैक्ट्री है. फैक्ट्री में कपड़े रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई. इसके अलावा कपड़े की दुकान, इलेक्ट्रिक,पेपर, बेकरी और निवासी गाले जिनका क्षेत्रफल 200 से 300 वर्ग फुट के हैं आग की चपेट में आ गए.

धारावी में आग लगने से ट्रैफिक बदला

धारावी कमला नगर में आग लगने के कारण 90 फीट सड़क को बंद कर दिया गया है और धीमी गति से यातायात को रोहिदास मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है. टी जंक्शन से 60 फीट रोड की ओर जाने के बजाय ट्रैफिक को रहेजा माहिम की ओर मोड़ दिया गया है.

आग की सूचना मिलने पर शाहूनगर पुलिस दमकल सहित मौके पर पहुंची. इस इलाके में छोटी-छोटी दुकानों और फैक्ट्रियों के साथ-साथ कई घर भी थे. पुलिस ने तुरंत निवासियों को घर से बाहर निकाला और इलाके को खाली कराया. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाके में धुआं फैल गया. गनीमत यह रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई.हालांकि, आग में 50 से 60 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं.

धारावी शाहूनगर पुलिस के मुताबिक धारावी कमला नगर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल फायर कूलिंग का काम चल रहा है. आग में 50 से 60 कपड़े की दुकानें और घर जलकर खाक हो गए.

Related Articles

Back to top button