Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

संजय मांजरेकर मुंबई फायर ब्रिगेड के नये चीफ ऑफीसर

हेमंत परब ने मांजरेकर को सौंपा कार्यभार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई:  मुंबई फायर ब्रिगेड की सेवा में पिछले 33 वर्षों से कार्यरत उप मुख्य फायर ब्रिगेड अधिकारी ( Sanjay Manjrekar new Chief Officer of Mumbai Fire Brigade)   संजय मांजरेकर आज फायर ब्रिगेड चीफ का पदभार ग्रहण किया.  मुंबई फायर ब्रिगेड का मुख्य अग्निशमन अधिकारी रहे  हेमंत परब ने मांजरेकर को मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कार्यभार सौंप दिया.
हेमंत परब पिछले 33 साल से फायर सर्विस में कार्यरत थे. 31अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. परब सहायक अग्निशमन अधिकारी से लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के पद तक पहुंचे थे.वे चीफ फायर अधिकारी के पर कुल 17 महीने रहे.
संजय मांजरेकर जिन्होंने आज मुख्य अग्निशमन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि मुंबई की हाईराइज इमारतों में फायर सिस्टम को सख्ती के साथ लागू करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

Related Articles

Back to top button