Breaking Newsबिहारमुंबई

13 लाख का इंश्योरेंस कंपनी में वार्षिक पैकेज, कानपुर के आईआईटीएन ने की मुंबई में आत्महत्या

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई की एक इंश्योरेंस कंपनी में 13 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर नौकरी करने वाले कानपुर आईआईटी (Kanpur IIT) में पढ़े युवक का बुधवार शाम घर में पंखे पर लटका शव बरामद हुआ है. ( Suicide) इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची माहिम पुलिस शव को पंखे से उतार कर सायन अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (Annual package of Rs 13 lakh in insurance company, IITN from Kanpur commits suicide in Mumbai)
 मुंबई पुलिस के अनुसार कानपुर आईआईटी का छात्र रहा रोहन झा (22) पढ़ने में होशियार था. एक इंश्योरेंस कंपनी ने रोहन का पिछले वर्ष 13 लाख के पैकेज पर कैंपस सिलेक्शन किया था. रोहन झा माहिम में इंश्योरेंस कंपनी में काम कर रहा था. रोहन रहने के लिए किराए पर फ्लैट ले रखा था.
 बुधवार को रोहन का अपने कमरे में पंखे से लटका शव मिला. पुलिस के अनुसार वहां पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. रोहन के माता- पिता बिहार में रहते हैं. बेंगलुरु में रहने वाले रोहन के मामा गुरुवार को उसके माता-पिता की अनुमति से शव लेकर बिहार रवाना हो गए. इतनी अच्छी सैलरी के बाद भी रोहन ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है. माहिम पुलिस इस घटना की दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button