
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Bihar politics Crisis: पटना. बिहार में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के अलग रुख के बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन में तलाक हो गया है. मुंबई नीतीश कुमार के आवास पर चल रही जेडीयू की बैठक खत्म हो गई है. अब लालू प्रसाद यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक चल रही है जिसमें जेडीयू सहित सभी विपक्षी पार्टियां शामिल हैं. जेडीयू की बैठक में भाजपा के साथ गठबंधन खत्म करने का फैसला हुआ है.
नीतीश ने मांगा राज्यपाल से समय
बैठक से पूर्व ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा था. जानकारी के अनुसार राज भवन ने उन्हें समय दे दिया है. नीतीश कुमार दोपहर बाद राजभवन जायेंगे. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
इस बीच खबर है कि आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश कुमार के समर्थन का पत्र सौंप दिया है. राबड़ी आवास में चल रही महागठबंधन की बैठक खत्म हो गया है. कांग्रेस और लेफ्ट ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र तेजस्वी को सौंप दिया है. ऐसे में बिहार की सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई है कि अब चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.
लालू यादव की बेटियों का ट्वीट
लालू यादव की बेटियों ने ट्वीट कर महागठबंधन सरकार बनाने की पुष्टि की है. राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी, महागठबंधन ने नई सरकार का खाका लगभग तैयार किया जा चुका है. नई सरकार में नीतीश कुमार सीएम होंगे जबकि तेजस्वी डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेता तेजस्वी यादव ने गृह विभाग और स्पीकर की मांग नीतीश कुमार से की है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार बिहार विधानसभा में स्पीकर आरजेडी का होगा.
वहीं बिहार बीजेपी नेताओं की भी बैठक चल रही है. बताया गया कि बीजेपी के सभी 16 मंत्री राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.