घाटकोपर होर्डिंग हादसे में 13 लोगों की मौत मामले में जीआरपी अधिकारियों पर भी दर्ज हो एफआईआर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. घाटकोपर में सोमवार को तूफानी हवाओं के कारण 120× 120 वर्ग फीट की होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गई . तूफानी हवा और बारिश से बचने के लिए लोग पेट पंप के पास जमा हो गए थे. भारी भरकम होर्डिंग गिरने से 100 लोग उसके नीचे दब गए. यहां होर्डिंग लगाने की अनुमति लोहमार्ग पुलिस ने दी थी. होर्डिंग से प्राप्त आय लोहमार्ग पुलिस को मिलती थी. इस हादसे में 13 निर्दोष लोगों की जान चली गई. पुलिस ने होर्डिंग लगाने वाली एजेंसी मेसर्स ईगो के मालिक भावेश भिडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने अवैध होर्डिंग लगाने की अनुमति देने वाले लोहमार्ग पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की है.(FIR should also be registered against GRP officers in the case of death of 13 people in Ghatkopar hoarding accident)
इनसाइट न्यूज स्टोरी को विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि यह पेट्रोल पंप मुंबई के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रिश्तेदार के नाम पर है. वहीं भावेश भिडे भी भाजपा विधायक का करीबी है. बीएमसी द्वारा बार बार नोटिस देने के बाद भी होर्डिंग पर कार्रवाई नहीं की गई. यहां कतार से 8 होर्डिंग्स लगाई गई है. बीएमसी ने 6 महीना पहले 41 पेड़ को इंजेक्शन देकर सुखाने के मामले में भी ईगो एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई.
अनिल गलगली ने कहा कि घाटकोपर होर्डिंग मामले में लोहमार्ग पुलिस भी समान रूप से जिम्मेदार है और मुंबई पुलिस ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए, गलगली ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस आयुक्त से यह मांग की हैं.चूंकि लोहमार्ग पुलिस ने किराया वसूल कर अनुमति दी है इसलिए उनकी जिम्मेदारी अधिक हैं.
घाटकोपर होर्डिग मामले में निर्दोष लोगों की जान गई है. पुलिस ने विज्ञापन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि होर्डिंग्स लगाने के लिए मनपा प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी. मनपा ने पिछले साल इस होर्डिग मामले में कार्रवाई के लिए लिखित पत्र दिया था. मुंबई में मनपा 40×40 फीट के आकार की होर्डिंग की अनुमति देती है लेकिन यहां आकार 120 × 120 फीट आकार की होर्डिंग लगाई गई थी. लोहमार्ग पुलिस ने 7 दिसंबर 2021 को इगो मीडिया कंपनी को ठेका दिया था. मामले की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
होर्डिंग हादसे में मृतकों के नाम
1, अज्ञात (25) वर्ष
2, पुर्नेश जाधव (50)
3, दिलीप पासवान (34)
4, बशीर अहमद ( 52)
5, अज्ञात (52)
6, फहीम खलील खान (22)
7, हंसनाथ गुप्ता (71)
8, सतीश सिंह (52)
9, चंद्रमणि प्रजापति (45)
10 मोहम्मद अकरम (48)
11, भारत राठोड़ (24)
12, दिनेश कुमार जैसवाल (44)
13, सचिन महेश कुमार यादव (23)