Breaking Newsक्राइममुंबई

फिल्मी स्टाइल में फर्जी ईडी अधिकारियों ने बिजनेसमैन को लूटा, 24 घंटे के भीतर तीन गिरफ्तार

लूटे गए 25 लाख कैश और तीन किलो सोना बरामद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म “स्पेशल 26” (Film Special 26 Robbery) की तर्ज पर फर्जी ईडी अधिकारी ( Fake ED Officer) बन कर करोड़ों की लूट करने वाले आरोपियों को मुंबई पुलिस ( Mumbai police) ने 24 घंटे के भीतर कैश और सोना सहित गिरफ्तार कर लिया है. (Fake ED officers rob businessman in film style, three arrested within 24 hours)

मुंबई के ही जवेरी बाजार ( Jawari Bajar) इलाके में हुई लूट की इस घटना से पुलिस के होश उड़ गए थे. आरोपियों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर वी बी एल बुलियन  BBL Buliyan)  नाम की गोल्ड शॉप रेड मारा.  ज्वेलरी शॉप के एक कर्मचारी को हथकड़ी पहनाने के बाद शॉप मालिक को आभास भी नहीं हुआ कि यह रेड फर्जी है. फर्जी अधिकारियों ने एक करोड़ 70 लाख रूपए के आभूषण जिसमें 25 लाख रुपए कैश थे लेकर रफूचक्कर हो गए.

बिजनेसमैन को लुट जाने का शक हुआ. उसने एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई.  फिल्म स्टाइल में हुई इस लूट की कहानी सुनकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. मोबाइल लोकेशन सर्च की गई= आखिरकार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान फजल सिद्दीकी गिलीटवाला (50), रजी अहमद उर्फ समीर (37) और चोरी का माल छुपाने वाली महिला विशाखा मुधोले के रूप के तौर पर की है. इनके पास से लूट के नकद और गोल्ड बरामद कर आगे की जांच की जा रही है. पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापे मार रही है.

जोन-2  के डीसीपी अभिनव देशमुख ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इस गिरोह ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है और इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button