Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

40 साल बाद यूपी में दोहराया गया इतिहास

दोनों सदनों में भाजपा का बहुमत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Up mlc election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी को विधान परिषद में भी पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है. 40 साल बाद यूपी में इतिहास दोहराया गया है. विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार 9 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.27 सीटों पर आज मतगणना संपन्न हुए जिसमें 24 सीटों पर बीजेपी जीती और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत हासिल करने में सफल रहे. समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. उसे एक भी सीट नहीं मिली.
सपा का नहीं खुला खाता
 खास बात यह कि विधान परिषद में 40 साल बाद किसी एक पार्टी को बहुमत मिला है. इससे पहले  1982 में कांग्रेस  को दोनों सदनों में बहुमत मिला था. अब यह कारनामा भारतीय जनता पार्टी ने किया है. सपा अपना खाता भी नहीं खोल सकी. सपा के गढ़ आजमगढ़ में तीसरे स्थान पर खिसक गई. बीजेपी से निकाले गए यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशु ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर यहां से जीत हासिल की है.
 वाराणसी में लगा बीजेपी को झटका
 विधान परिषद की अधिकांश सीटें जीत कर जश्न मनाने वाली बीजेपी को वाराणसी में झटका लगा है. बीजेपी का और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा. यहां से ब्रजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव जीती हैं. अन्नपूर्णा सिंह को 2058 वोट मिले, वहां सपा उम्मीदवार उमेश यादव को 171 और भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुदाम पटेल को 103 वोट ही मिल सका. यहां 68 वोट अवैध हो पाए गए थे.
  विधान परिषद में भी बीजेपी को बहुमत
 बीजेपी को विधान परिषद में भी बहुमत हासिल हो गया है. विधान परिषद की 100 सीटों में बीजेपी के 35 एमएलसी थे. अब 33 उम्मीदवारों की जीत से बीएमसी एमएलसी की संख्या 68 हो गई है. सपा के 17 एमएलसी हैं. दोनों सदनों में बहुमत मिलने से बीजेपी को कोई भी विधेयक पास करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button