Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई कांग्रेस महासचिव अमित जगन्नाथ शेट्टी पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित

पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कांग्रेस ने किया सस्पेंड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई कांग्रेस महासचिव और सायन कोलीवाड़ा विधानसभा से दो बार विधायक रहे जगन्नाथ शेट्टी के पुत्र अमित शेट्टी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 6 साल के निलंबित कर दिया गया है.( Mumbai Congress general secretary Amit Jagannath Shetty suspended from the party for 6 years)

अमित शेट्टी पर आरोप है कि वे पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार गणेश यादव के खिलाफ अपने खास कार्यकर्ता सानूर शेख को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतारा और गणेश यादव की जगह सानूर शेख का प्रचार कर रहे हैं. अमित शेट्टी की पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है.

कांग्रेस पार्टी की नीतियों के कारण मुंबई महानगरपालिका में पांच बार नगरसेवक और विरोधी पक्ष नेता रहे रवि राजा ने पार्टी से त्यागपत्र दे कर भाजपा में शामिल हो गए, इससे भाजपा उम्मीदवार तमिल सेल्वन को राहत नहीं मिली है. 44 साल कांग्रेस में रहे रवि राजा को विधानसभा का टिकट न देकर पिछली बार चुनाव हारने वाले गणेश यादव को टिकट दे दिया गया.

अमित शेट्टी ने भी विधानसभा का टिकट देने की मांग की थी वे गणेश यादव को टिकट दिए जाने के खिलाफ थे. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के बजाय नजर अंदाज करते रहे. सायन कोलीवाड़ा विधानसभा में कई पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं यह नाराजगी कांग्रेस प्रत्याशी पर भारी पड़ सकती है.

Related Articles

Back to top button