Breaking Newsविदेश

इंडोनेशिया में विनाशकारी भूकंप/162 लोगों की मौत, हजारों घायल

जावा आयरलैंड के सियांजुर शहर में पसरा मातम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. इंडोनेशिया (Indonesia earthquake)की मुख्य भूमि जावा आयलैंड (Jawa Island Cianjur) में 5.6 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने 162 जिंदगियों निगल लिया.  हजारों लोग घायल हैं. चारों ओर करुण क्रंदन से इंडोनेशिया थर्रा उठा. सियांजुर शहर में मातम पसरा हुआ है.

यह भूकंप इंडोनेशिया के सियांजुर शहर में 10 किमी गहराई में था. भूकंप ने जमीन को झकझोर कर रख दिया. इससे हजारों की संख्या में इमारतें जमींदोज हो गई. यहीं पर पिछले साल भी 5.4 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था लेकिन इतनी तबाही नहीं हुई थी.

Indonesia earthquake
इंडोनेशिया के जावा में विनाशकारी भूकंप

सियांजुर शहर के प्रमुख अधिकारी हरमन सुहेरमन ने बताया कि मृतकों की संख्या 162 पहुंच गई है. ग्रामीण इलाके में अब भी बचाव कार्य चल रहा है. इमारतों के मलबे से लोगों को निकाला जा रहा है. सैंकड़ों लोग घायल हैं. इनमें बहुत लोग की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों की ज्यादातर हड्डियां टूट गई है. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

इस वर्ष फरवरी महीने में आए भूकंप में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 460 से अधिक घायल हो हुए थे. जनवरी 2021 में, पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप से 100 से अधिक
लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 6,500 लोग घायल हो गए थे. 2004 में हिंद महासागर में आए एक शक्तिशाली भूकंप और सुनामी ने एक दर्जन देशों में लगभग 2,30,000 लोगों की जान ली थी, जिनमें से अधिकतर इंडोनेशिया में मारे गए थे.

Related Articles

Back to top button