Breaking Newsउत्तर प्रदेशप्रयागराज

Breaking News: प्रयागराज छतनाक घाट पर लगी आग, कई टेंट हुए भस्म

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर भीषण आग लग गई है. इस आग में कई टेंट जलकर भस्म हो गए . आग लगने के बाद भी एंबुलेंस का कोई पता नहीं था. यह आग छतनाक घाट के पास बने टेंट में लगी है. यह इलाका सेक्टर 22 में आता है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार किसी के घायल होने की खबर नहीं है.(Breaking News: Fire broke out at Prayagraj Chhatnak Ghat, many tents burnt to ashes) 

इससे पहले सेक्टर 19 में आग लगी थी. वहां भी सैकड़ों टेंट जल कर राख हो गए थे. छतनाक घाट पर आग क्यों और कैसे लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है. जबकि कुछ ही दूरी पर जहां ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज का टेंट है उसके पास ही एंबुलेंस खड़ी थी.

विस्तृत खबर थोड़ी देर में….

 

Related Articles

Back to top button