पुणे में भीषण दुर्घटना/ कंटेनर ने 47 गाड़ियों को रौंदा/ 60 लोग गंभीर रूप से घायल
बचाव कार्य में जुटा फायर ब्रिगेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पुणे.पुणे जिले के धनकवाड़ी स्थित नावले ब्रिज भीषण हादसे में 60 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. (Horrific accident in Pune Dhanukvadi) नावले ब्रिज के तेज रफ्तार से एक कंटेनर Container crushed 47 vehicles) ने 47 से ज्यादा कारों को रौंद दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 50 से 60 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि अभी तक मृतकों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
पुणे के दारी पुल पर एक भारी कंटेनर के कारों से टकराने के कारण एक के बाद एक कारें आपस में टकरा गईं. सिंहगढ़ पुलिस इस अजीबोगरीब हादसे में 15 से 16 कारों की परखच्चे उड़ने की जानकारी दे रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस हादसे में 47 कारें प्रभावित हुईं और 50 से 60 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बचाव कार्य चल रहा है. इस दुर्घटना के बाद पूरा मार्ग अवरूद्ध है गया है.