Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

तीन मार्च को जौनपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा

दिन रात तैयारियों में लगे नेता, प्रशासन भी अलर्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 Up Election 2022: सात चरणों में हो रहे उत्तर प्रदेश चुनाव का पांच चरण पूरा हो चुका है. आखिरी के दो चरणों के चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जौनपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों के लिए सातवें चरण में वोटिंग होनी है. जौनपुर के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पार्टी के नेताओं ने 3 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा रखी है. इसके जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है इसलिए जौनपुर जिला कमेटी दिन रात तैयारियों में जुटी है.
कार्यकर्ताओं में जोश
 जौनपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जनपद की भाजपा कमेटी की आज पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई. जिसमें प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा मौजूद रहे, मोदी जी की सभा में कोई अव्यवस्था न हो इसलिए एक कमेटी का गठन कर सभी को अलग अलग जिम 03 मार्च को दिन में 11 बजे टीडी कॉलेज के मैदान में जन सभा कराया जाना तय हुआ है. प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भी जोश देखा जा रहा है.
इनके जिम्मे रहेगी व्यवस्था
सुशील मिश्र को कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख  बनाया गया है. इसके अलावा संख्या प्रमुख सुनील तिवारी, मनोज दुबे को जिम्मेदारी दी गई है. मंच व्यवस्था प्रमुख अमित श्रीवास्तव व डॉ अजय सिंह रहेंगे. सेफ हाउस भूपेंद्र पाण्डेय, धनन्जय सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम स्थल व्यवस्था पीयूष गुप्ता, इन्द्रसेन सिंह, राजेश सोनकर, रमेश जायसवाल, माईक और लाइट व्यवस्था धर्मपाल कन्नौजिया, कमलेश सिंह, प्रशासनिक अनुमति एवं समन्वयक प्रमुख विनीत शुक्ला, सुरेश चन्द्र गुप्ता, वाहन व्यवस्था प्रमुख अभय राय, बृजेश सिंह, यातायात प्रमुख ऋषिकेश श्रीवास्तव, जयेश सिंह, पार्किंग व्यवस्था प्रमुख नरेन्द्र उपाध्याय, नीरज मौर्य एवं उनकी टीम, प्रचारप्रसार प्रमुख अनिल गुप्ता, विजय पटेल, रैली स्थल पर व्यवस्था डॉ उमाशंकर सिंह, सुदर्शन सिंह, सुरक्षा एवं ब्लॉक मैनेजमेंट दिव्यांशु सिंह और उनकी टीम, महिला व्यवस्था प्रमुख रागिनी सिंह एव उनकी टीम को दी गई है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इसलिए पेयजल, शौचालय, स्वच्छता एव सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सोशल मीडिया प्रमुख और प्रचार प्रमुख को निर्देश दिया गया है कि वे  आज से ही प्रचार प्रसार में लग जाएं. प्रधानमंत्री मोदी के रैली में एक लाख भीड़ के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.उसके उसके लिये पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां भी मंगाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में लगा है.

Related Articles

Back to top button