Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई में चल रहा था नकली नोट छापने का कारखाना
पुलिस ने डाली रेड तो हुआ कुछ ऐसा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के पायधुनी इलाके के एक घर में नकली नोट छापने का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. यह छापा मुंबई पुलिस कीखुफिया शाखा क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने डाला था. पुलिस ने जब वहां छापा डाला तो वहां रखे गए नकली नोट देखकर एक उन्हें भी यकीन नहीं हुआ. पुलिस ने प्रिंट किए गए 1 लाख 60 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने नकली नोट छापने वाले शब्बीर हासिम कुरेशी (47) को गिरफ्तार किया है.
शब्बीर कुरेशी घर में ही कंप्यूटर, प्रिंटर के जरिए लंबे समय से नकली नोट छाप कर वहीं के बाजारों में चलाता था. पुलिस ने नोट छापने में लगने वाले सभी सामान जब्त कर लिए हैं.
पायधुनी स्थित करीमी मंजिल, नारायण ध्रुत स्ट्रीट पर आरोपी का घर है. आरोपी नकली नोट छापकर मुंबई के विभिन्न बाजारों में चलाता था. फिलहाल शब्बीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नकली नोट छापने में उसके सहयोगी की तलाश की जा रही है. शब्बीर आदतन अपराधी है. इससे पहले उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत भी गिरफ्तार किया गया था.