Breaking Newsमुंबई

डोंगरी की हाईराइज इमारत अंसारी हाइट्स में भीषण हादसा, पांच लोगों के घायल होने की खबर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. डोंगरी की हाईराइज इमारत अंसारी हाईट्स, अजवा स्वीट शॉप, निशान पाड़ा रोड पर लगी आग विकराल हो गई है. मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे तीन स्तर की आग घोषित की है. आग बुझाने के लिए दमकल के कई वाहनों को लगाया गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक पांच लोगों के घायल होने की खबर है.  गंभीर रूप से झुलस गए लोगों को हैं, जिन्हें मसीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (A horrific accident in Dongri’s high rise building Ansari Heights, five people reported dead, many people severely burnt)

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार 15 मंजिला अंसारी हाइट्स के 14वीं मंजिल पर आज दोपहर 1 बजे आग लगी थी. जिसे अब तीन लेवल की आग घोषित कर दिया गया है. आग के कारण इमारत के निवासियों ने जान बचाने के लिए भागने लगे. लगातार सिलेंडर ब्लास्ट से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आगजनी में पांच लोगों के घायल होने मौत की खबर सामने आ रही है. गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई फायर ब्रिगेड आग बुझाने का प्रयास कर रहा है. 4 फायर इंजन, 3 जेट इंजन सहित कई टैंकर भेजे गए हैं. इमारत के आस पास संकरी गली होने के कारण आग बुझाने में देरी हुई. सड़क पर वाहनों की पार्किंग के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वहां तक पहुंचने में समय लगा जिससे आग फैलती गई. स्थानीय पूर्व नगरसेवक जावेद जुनेजा ने कहा कि वे अभी मौके पर मौजूद हैं.

इससे पहले सुबह अंधेरी के वीरा देसाई रोड स्थित चिंचन इमारत में आग लगी थी. 7 मंजिला इमारत की 6ठीं मंजिला पर लगी आग को फायर ब्रिगेड ने कुछ देर में काबू पा लिया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Related Articles

Back to top button