कांदा निर्यात पर प्रतिबंध नहीं, प्याज के गिरते भाव पर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में प्याज ( Maharashtra Onion prices Issue)के गिरती कीमतों पर विधानसभा के बाहर सीढ़ियों पर बैठ कर गले में प्याज की माला डाले विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि नाफेड की तरफ से प्याज खरीद शुरू की गई है. प्याज उत्पादक किसानों की सरकार हर संभव मदद कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्याज निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. (No ban on onion export, strong protest by the opposition on the falling price of onion)
इसी मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष को किसानों की समस्या के प्रश्नों का उत्तर चाहिए या उन्हें इस पर राजनीति करनी है. फडणवीस ने चुनौती दी कि हम जो कह रहे हैं यदि गलत है तो हमारे खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएं.
इससे पहले विपक्ष सदस्यों ने अजीत पवार और अंबादास दानवे के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार अपने प्रचार में लगी है, प्याज उत्पादक किसान तबाह हैं. यह सरकार किसान विरोधी है. किसानों को प्याज और कपास, चने के सही भाव मिलने चाहिए.
विधानभवन में शिंदे सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. बजट सत्र के दूसरे दिन राज्य में प्याज उत्पादकों और कपास किसानों को सरकार द्वारा न्याय नहीं मिलने पर महा विकास आघाड़ी के विधायक प्याज और कपास की माला पहनकर किसानों के प्रति आक्रामक हो गए. विपक्ष के नेता अजीत पवार और अंबादास दानवे ने आज महाविकास आघाड़ी के विधायकों का नेतृत्व विधान भवन की सीढ़ियों पर किया और शिंदे-फडणवीस सरकार के खिलाफ नारे लगाए.