Breaking News

वर्ली केमिकल लीक: 40 से 72 प्रतिशत झुलसे लोग

ऐरोली बर्न अस्पताल के आईसीयू में चल रहा इलाज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. वर्ली के सस्मिरा इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्सटाइल (Worli Sasmira Chemical Leak)में केमिकल लीकेज होने की वजह से चार लोग गंभीर रुपए से झुलस गए हैं. इस हादसे में कोई 40 तो कोई 72 प्रतिशत झुलसने स्थित गंभीर बनी हुई है. इंस्टीट्यूट के टेस्टिंग विभाग में एक मशीन से केमिकल लीकेज (ग्लिसरीन) से घायल सभी को इलाज के लिए ऐरोली के बर्न अस्पताल (Airoli Burn Hospital) में भर्ती कराया गया है.

मुंबई मनपा आपातकालीन विभाग के अनुसार यह हादसा बुधवार शाम 5 बजे हुआ. मुंबई के वर्ली सस्मिरा इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्सटाइल के टेस्टिंग डिपार्टमेंट की लैब में काम करने के दौरान एक मशीन से केमिकल (ग्लिसरीन) लीक होने की घटना हुई है.  केमिकल लीक हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

आनन फानन में घायलों को पहले जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अधिक जल जाने के कारण सभी को ऐरोली के बर्न अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. घायलों में श्रद्धा शिंदे (27) 40 प्रतिशत बर्न, प्रतिक्षा घुमे (21) 72 प्रतिशत बर्न, राजीव कुलकर्णी (60) 19 प्रतिशत बर्न और प्राज्योत वडे (21) 40 प्रतिशत जल गए हैं. सभी का आईसीयू में इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button