बोरीवली पुलिस स्टेशन के सीनियर सहित दो अन्य अधिकारी पर एफआईआर दर्ज
रिश्वतखोरी में नपे पुलिस अधिकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. ससुराल से पीड़ित 31 वर्षीय महिला की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau ) ने बोरीवली पुलिस (Borivali Police Station) स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सहित दो अन्य अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. कोर्ट के आदेश पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. (FIR registered against Borivali police station senior and two other officers)
एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक विद्या जाधव के अनुसार शिकायत कर्ता महिला का अपने ससुराल पक्ष के ससुर,पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने अपने जेवरात और अन्य सामान वापस कराने के पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया था. स्त्री धन वापस दिलाने के एवज में आरोपी सुधीर कालेकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, अरविंद घाघ, पुलिस निरीक्षक और पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्नाली मांडे ने 5 लाख रुपए रिश्वत देने की मांग की थी. इस दौरान महिला से 2,25,000 हजार रुपए वसूल किए गए.
महिला ने रिश्वतखोरी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया. कोर्ट के आदेश पर इन तीनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने सीआरपीसी की धारा 7, 164 (5) (ए) के तहत मामला दर्ज किया है. रिश्वत लेने के संदर्भ में अभी कोई जांच नहीं की गई है.