मुंबई में मानसून के बाद चुनाव
सुप्रीम कोर्ट ने कहा मुंबई कोकण में मानसून बाद चुनाव विदर्भ मराठवाड़ा में अभी चुनाव कराएं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका चुनाव कराए जाने को लेकर राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Suprime court on BMC election) ने याचिका डालकर मानसून (Election after monsoon) बाद चुनाव कराने की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि मुंबई और कोकण जहां मानसून में ज्यादा बारिश होती है। वहां मानसून के बाद चुनाव कराएं. लेकिन विदर्भ और मराठवाड़ा जहां बरसात कम होती है वहां अभी चुनाव कराने होंगे.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह में 12 महानगरपालिका और जिला परिषद, पंचायत चुनावों के लिए तारीख घोषित करने का आदेश दिया था. ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में त्रिपल टेस्ट जमा करने में फेल हो गई थी. राज्य चुनाव आयोग ने मुंबई मनपा के लिए अंतिम परिसीमन भी घोषित कर दिया था. लेकिन मानसून को लेकर मुंबई महानगरपालिका पालिका को कोर्ट से राहत मिल गई है. अब यह तय हो गया है कि मनपा चुनाव सितंबर- अक्टूबर में कराए जा सकते हैं.




