Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मनी लांड्रिंग केस: नवाब के भाई कप्तान मलिक को भी ईडी का समन

मलिक के घर तलाशी लेने पहुंची ईडी की टीम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Nawab Malik mony laundering case: मुंबई मनी लांड्रिंग केस में फंसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाविकास आघाड़ी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक को भी ईडी ने पूछताछ के समन भेजा है. अंडरवर्ल्ड से संबंधित इस डील में अब नवाब मलिक का पूरा परिवार लपेटे आ सकता है. नवाब मलिक अभी 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे जहां उनसे टेरर फंडिंग के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी.
 बता दें कि कप्तान मलिक भी मुंबई महानगर पालिका में कॉरपोरेटर हैं. नवाब मलिक की बहन डॉ, सईदा खान भी बगल के वार्ड से नगरसेविका हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार गोवावाला कंपाउंड जमीन खरीद डील में ईडी इन दोनों भाई बहन के रोल की भी जांच करने वाली है. अभी हाल ही में कप्तान मलिक का बीएमसी ठेकेदारों की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
इस बीच ईडी अधिकारियों ने सुबह नवाब मलिक के कुर्ला स्थित आवास पर तलाशी शुरु कर दी है. इन सबके बीच राज्य भर में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने जगह-जगह प्रदर्शन किया जा  रहा है. बीजेपी नेताओं ने  नवाब मलिक के मंत्री पद से इस्तीफे की मांग करते हुए सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं आघाड़ी सरकार के तीनों दलों के नेताओं ने मंत्रालय के बाहर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता भी महाराष्ट्र में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button