Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

इंडिया गठबंधन में शेतकरी कामगार पार्टी भी शामिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की मुंबई में आज हुई बैठक में शेतकरी कामगार पार्टी को भी आमंत्रित किया गया था. बुधवार की बैठक में इंडिया गठबंधन में शेकाप के शामिल किए जाने की घोषणा की गई. इससे राज्य में बीजेपी विरोधी गठबंधन की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक इस महीने के अंत में मुंबई में होगी. उसकी तैयारियों के लिए यह बैठक चल रही हैं. आज की इस बैठक में शेतकरी कामगार पार्टी के नेता भाई जयंत पाटिल को आमंत्रित किया गया था. एनसीपी नेता शरद पवार ने शेकाप को इंडिया गठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई इसका विरोध करेगा. इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने इस प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार करने पर जोर दिया और राय जताई कि इससे मुंबई में होने वाली बैठक और जोरदार होगी.
पिछले कुछ महीनों में शेकाप ने वामपंथी और प्रगतिशील पार्टियों के प्रगतिशील मोर्चे के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. इस गठबंधन में 13 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. भाई जयंत पाटिल ने बताया कि वे आज की बैठक में इस प्रगतिशील मोर्चे के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि इस गठबंधन में स्वाभिमानी पार्टी के नेता राजू शेट्टी को भी शामिल किया जाना चाहिए. इंडिया गठबंधन में सभी दलों ने उनकी इस मांग का समर्थन किया है.
प्रगतिशील गठबंधन की दोनों कम्युनिस्ट पार्टियां, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन, समाजवादी पार्टी आदि पहले से ही इंडिया गठबंधन में शामिल हैं. सभी नेताओं ने यह भावना व्यक्त की कि शेकाप की भागीदारी से भारत महाराष्ट्र में मजबूत होगा. गठबंधन में  शेकाप का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.  शेकाप के वरिष्ठ नेता प्रो. एसवी जाधव, अध्यक्ष  भाई जयंत पाटिल के साथ कार्यालय सचिव राजेंद्र कोरडे भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button