Breaking Newsमुंबई

बोरीवली पश्चिम की साईधाम इमारत में दरार

आनन फानन में खाली कराई गई इमारत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बोरीवली पश्चिम स्थित साईबाबा नगर के साईधाम इमारत के पिलर में दरार (Crack in the pillar of Saidham building of Borivali West) आने से हड़कंप मच गया.  मौके पर पहुंचे मनपा प्रशासन ने आनन फानन में इमारत को खाली कर वहां घेरे बंदी कर लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अचानक से इमारत के बाहर आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई. इतनी रात को भारी बरसात में वे कहां जाएं कुछ नहीं सूझ रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरीवली पश्चिम की साईधाम इमारत पांच मंजिला है. इस इमारत में 164 परिवार रहते हैं. रात 9 बजे के करीब इमारत के मुख्य पिलर में दरार आ गई है. प्लास्टिक का हिस्सा गिरने के बाद लोगों ने देखा कि इमारत की पहली मंजिल के पास पिलर में बड़ी दरार आ गई है. इमारत के निवासियों में भय फैल गया. इमारत के सभी निवासी बाहर निकल आए.

दरअसल दरार साईधाम इमारत के पीछे ई विंग में दरार आई है.  लेकिन अब पूरी इमारत ही बहुत ख़तरनाक हो गई है. इमारत का निर्माण 30- 35 वर्ष पहले ही हुआ था.मात्र कुछ वर्षों में ही इमारत खस्ताहाल स्थित में आ गई है. भरी बरसात में लोगों को अपना आशियाना खाली कर कंपाउंड में ही बैठना पड़ रहा है. एक दिन पहले ही बीएमसी कमिश्नर ने आदेश निकाला था कि जो भी इमारत खतरनाक स्थिति में है उन्हें तुरंत खाली कराया जाए. बीएमसी अधिकारियों ने वहां पहुंच कर इमारत को खाली करा लिया है. इमारत को सील कर दिया गया है.

वार्ड क्रमांक 17 की भाजपा नगरसेविका बीना दोषी भी मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया और लोगों के खान पान की व्यवस्था में जुट गई.164 लोगों को शिफ्ट करने के लिए इतनी जल्दी घर तलाशना भी मुश्किल हो गया है. बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. दूर जाकर रहना भी उनके लिए संभव नहीं है. बीना दोषी ने कहा कि पास में ही कही उनके आवास की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button