कोविड में 300 रुपए की बैग 3000 में खरीदी गई, सीएम ने कहा जांच के बाद होगी कठोर कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना काल के दौरान मुंबई महानगरपालिका में किए गए घोटालों की जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. विधानसभा के मानसून सत्र में अंतिम सप्ताह में बोलते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तत्कालीन मनपा की सत्तारूढ़ पार्टी और ठाकरे समूह पर आरोप लगाया कि कोविड काल में 300 रुपए की बैग 2,000 से 3,000 रुपए में खरीदी गई. उन्होंने कहा कि घोटाले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. (In Covid, Rs 300 bag was bought for Rs 3000, CM said strict action will be taken after investigation)
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जब आम लोगों के लिए काम किया जाना था तब लाइफ लाइन हॉस्पिटल के लिए काम किया गया. कोई डॉक्टर न होने पर भी कंपनी को बिल जारी किए गए. भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना में शवों की खोपड़ी पर मक्खन खाने का काम किया गया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मैं बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करूंगा बल्कि तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
आज राज्य के मानसून सत्र का आखिरी दिन था. आखिरी दिन विधान परिषद में विपक्ष काफी आक्रामक रहा. वहीं, विधानसभा में भी विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया. आज सप्ताह के अंतिम प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर तंज कसा और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सूची पढ़ी.
अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष की आलोचना की. उन्होंने कहा कि विपक्ष डरा हुआ और भ्रमित है क्योंकि हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है. विपक्ष का आत्मविश्वास डगमगा गया है.
राज्य में उद्योगों के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे नहीं पता कि दाओस जाने के बाद कितने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए, वे सभी गुलदस्ते में हैं. लेकिन हमारे उद्योग मंत्री ने श्वेत पत्र जारी करने का साहस किया, राज्य में 1 लाख 18 हजार करोड़ का विदेशी निवेश आया है.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि ठाकरे के अहंकार के कारण राज्य को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार परफॉरमेंस देने वाली सरकार है, 24 घंटे काम करने वाली सरकार है. आपकी सरकार घरेलू सरकार थी. तो हमारी सरकार हमारे द्वार की सरकार है. ऐसी सरकार नहीं है जो घर बैठे फेसबुक से राज्य पर शासन करती हो.




