क्राइम ब्रांच की टीम के छापे में हाई फाई इमारत में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
महिला गिरफ्तार, दो पीड़ितों को कराया मुक्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नालासोपारा. वसई विरार आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच टीम ने (Sex racket running in hi-fi building exposed in the raid of crime branch team) नायगांव की एक हाईफाई इमारत में चल रहे सेक्स रैकेट पर्दाफाश करते हुए एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो लड़कियों को इस महिला के चंगुल से मुक्त करा लिया है.
पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी ने बताया कि उन्हें सेक्स रैकेट चलाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. यह रेकेट वसई पूर्व वालीव पुलिस स्टेशन की हद में जुचंद्र स्टेशन रोड नायगांव में रिलायबल गार्डन बिल्डिंग के एक फ्लैट में चल रहा था. वहां पीड़ित लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था.
खुफिया सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बोगस ग्राहक और पंच को जुचंद्र, बैंक ऑफ बड़ौदा रिलायबल गार्डन बिल्डिंग के उक्त फ्लैट में भेजकर पुलिस की टीम ने छापा मारकर एक महिला को हिरासत में लेकर 2 पीड़ित लडकियों को देह व्यापार के चंगुल से रेस्क्यू किया.
महिला एजेंट कई महीनों से रिलायबल गार्डन बिल्डिंग, जुचंद्र,नायगांव में देह व्यापार का धंधा चला रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने ने महिला पर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अब क्राइम ब्रांच की टीम एक महिला के ऊपर पीटा एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है.हाई फाई इमारत बिल्डिंग में देह व्यापार का भंडाफोड़ मीरा भाईंदर वसई विरार आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारी व क्राइम ब्रांच सहायक आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में नालासोपारा AHTC के पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी और नालासोपारा AHTC की टीम के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.