
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. (India successfully test fire brahmos supersonic cruise missile)दुनिया की सबसे तेज और घातक मिसाइल ब्रम्होस के नये वर्जन का गुरुवार सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया है. डीआरडीओ ने पिछले सप्ताह दो नोटेम जारी किया था. तभी से कयास लगाया जा रहा था कि भारत किसी बड़ी मिसाइल का परीक्षण करने वाला है.
गुरुवार सुबह भारत ने ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक टेस्ट करके मिसाइलों के निर्माण में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. यह परीक्षण उडीसा के बालासोर कोस्ट से किया गया है. उन्नत ब्रम्होस मिसाइल नई तकनीकी से लैस है.
इसी सप्ताह फिल्लीपीन और भारत के बीच 37 हजार करोड़ रुपये की ब्रम्होस मिसाइल खरीदने का सौदा तय हुआ है. फिल्लीपीन ही नहीं है पूर्व के कई देश जो चीन की दादागिरी से परेशान हैं भारत की ब्रम्होस मिसाइल खरीदने पर विचार कर रहे हैं.




